{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News : पुलिस चौंकी से 1 मिनट की दूरी पर दूसरी बार ATM को उखाड़ ले गए चोर

 
Dainik Haryana News : Haryana News : दोस्तों चोर अपनी वारदात को अंजाम देते जाते हैं और पुलिस भी उनका कुछ नहीं कर पाती है। आज ही की खबर सामने आ रही है कि पानीपत जिले में किशनपुरा चौंकी से केवल एक ही मिनट की दूरी पर ATM है जिसे चोरों ने दूसरी बार उखाड़ लिया है और पुलिस कुछ कर ही नहीं पा रही है।       ये वारदात कल रात साढे 3 बजे ही है। पुलिस को इस बात की जानकारी मिलती है और मौके पर पहुंच जगह की छान बीन करती है लेकिन कोई भी वहां नहीं मिला और किसी भी प्रकार का सबूत चोरों की तरफ से वहीं पर नहीं छोड़ा गया है। इसी इलाके में ATM  को उखाड़ने की यह वारदात 5 महीने में दो बार हो चुकी है।   Read Also: Ladli Laxmi Yojana : लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, मिल रहे 25 हजार रूपये   हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ATM में कितने पैसे यानी कैश था। एक सख्श वहां से हर रोज जिम के लिए जाता है और उसने बताय जब वह अपने घर से जिम के लिए निकलता है.     Read Also: Vastu Tips: शनिदेव के प्रकोप से बचना है, तो शनिवार को करें ये छोटा सा काम   तो उसे वहां ATM नजर नहीं आया और उसने तुरंत ही पुलिस को जानकारी दी और अभी तक भी पुलिस को किसी भी तरह का कोई सुराख नहीं मिला है। पुलिस जांच में हर तरफ देख रही है।