{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: पेश किए गए बजट में हरियाणा सरकार नें बुढापा पेंशन को लेकर किया बड़ा ऐलान

 
Government of Haryana: हरियाणा सरकार नें पेश किए गए साल 2023-2024 के बजट (Budget)में बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार का कहना है कि पेंशन को फैमिली आईडी(PPP) से जोड़ दिया है।   Dainik Haryana News: old age pension Latest Update:  खटर सरकार ( Government of Haryana)नें बुजुर्गों को तोहफा देते हुए वार्षिक आय में बढ़ोतरी की है। पहले 2 लाख तक वार्षिक आय होने वाले बुजुर्गों को पेंशन दी जाती थी।   इससे ज्यादा सालाना आय वालों की पेंशन कटना आरंभ हो चुकी थी। जिसको लेकर विपक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिया था। जिसके जवाब में मनोहर सरकार नें कहा था कि इसका भी समाधान किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने 2023-2024 के बजट में सालाना आय सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर दिया है। Read Also:Delhi Merto : दिल्ली में चलने जा रही देश की पहली रिंग मेट्रो, इस दिन से होगा संचालन ये बुजुर्गों के लिए खुशी की खबर है। अब वो बुजुर्ग भी बुढ़ापा पेंशन ले सकेंगे जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये है। हरियाणा सरकार ( Government of Haryana)नें बुढ़ापा पेंशन में 250 रूपये की बढ़ोतरी की है ।

इस महिने से मिलेगी बढ़ी हुई राशि(Will get increased amount from this month)

हरियाणा सरकार ( Government of Haryana)नें बुढ़ापा पेंशन में 250 रूपये की बढ़ोतरी( Rs 250 increase in old age pension)की है । पहले 2500 रूपये दिये जाते थे जोकि 1 अप्रैल 2023 से 2750 रूपये कर दिए गए हैं। Read Also: Fastag मिनटों में आएगा सीधा आपके घर, फोलो करें ये स्टेप ताजा मिले आंकड़ों के हिसाब से 29.70 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है। सरकार( Government of Haryana)दवारा आय सीमा बढ़ाने के बाद यह संख्या 35 लाख तक पहुंच गई है। जो भी पहले बुढ़ापा पेंशन ले रहे हैं। उनको 1 अप्रैल 2023 से 2750 रूपये मिलेंगे।