Haryana News: बेटी के साथ रेप करने वाले पिता को हुई उम्र कैद की सजा
Jul 13, 2023, 19:38 IST
Latest Update: इस दुनिया में दरिंदगी की कमी नहीं है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं। जिनको सुनने के बाद खुद को ही शर्म आ जाए। लेकिन जो करते हैं उनको कोई शर्म नहीं है। बहुत से रेप के मामले सामने आते हैं, जिसमें इंसानियत मर जाती है। Dainik Haryana News: #Yamunanagar District Update(चंडीगढ): लोग हवस के इतनी पुजारी हो जाते हैं कि फिर ना वो उर्म देखते हैं और ना कोई रिस्ता नात। एक ऐसा ही मामला हरियाणा के यमुनानगर जिले से सामने आई। जहां एक पिता ने अपन ही बेटी के साथ रेप किया। और इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिए। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने अपनी ही बेटी से रेप करने वाले संजय को दोषी देते हुए अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई है । Read Also: Haryana News: हरियाणा के लिए आपदा कोष से 216.80 करोड़ रुपए जारी वहीं उस पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है । बता दें एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी 16 साल की बेटी नौंवी क्लास में पढ़ती है । 14 जनवरी 2022 को वह अपने काम पर चली गई थी । घर पर उसके पति और बेटी थी । शाम को वह वापस आई तो देखा कि उसका पति और बेटी एक कमरे में बंद है । उसने बेटी को आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया । Read Also: Business men Success Story: होटल में झाडू लगाने से लेकर 2 हजार करोड़ का सफर ऐसे तय किया इस बिजनेसमेन ने दरवाजा खुलते ही उसका पति उसे धक्का देकर फरार हो गया । बेटी ने बताया कि पिता ने उसके साथ रेप किया है । बेटी को इस बारे मे किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिए