{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: भारी बारिश में भी चलता रहा अनिल विज का दरबार, सामने आया एक अनोखा मामला

 
Haryana Home Minister Anij Vij: हरियाणा के गृहमंत्री अनिज विज जो गबर के नाम से भी जाने जाते हैं। अनिज विज जनता दरबार अंबाला कैंट (Janta Darbar Ambala Cantt)में लगाते हैं। जिसमें हर फरियादी की सुनी जाती है। तेज बारिश में भी भीड़ ऐसे ही लगी रही और अनिल विज भी अपने जनता दरबार में लोगों की सुनते रहे। Dainik Haryana News: #Anij Vij Janta Darbar(चंडीगढ):इस बीच अनिल विज का कहना है कि ज्यादा मामले जरूरतों और जमीन से जुड़े हुए आते हैं। लेकिन इस बीच एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया। जहां एक महिला ने अस्पताल पर किडनी चोरी करना का आरोप लगाया। महिला ने फरीदाबाद के एक अस्पताल पर उनकी किडनी निकालने का आरोप लगाया तथा सिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही ना होने पर भी महिला अनिल विज के दरबार में पहुंची। अनिज विज नें तुरंत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद DC को मामले की जांच करने को कहा। Read Also:IAS Success Story: 30 बार से ज्यादा असफलता भी नहीं तोड़ पाई होंसला और बन गए आइएएस अफसर 

राहुल गांधी के सोनीपत में जीरी लगाने को लेकर कही ये बात(Rahul Gandhi said this about planting cumin seeds in Sonepat)

अनिल विज ने पिछले दिनों राहुल गांधी जो सोनीपत के एक गाँव में खेत में जीरी लगाते दिखे थे। अनिल विज का कहना है कि हमें खेतों में जाकर राहुल गांधी के जीरी लगाने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बिना बताए आने पर सिक्योरिटी का बहुत बड़ा रिस्क हो जाता है।राहुल गांधी( Rahul Gandhi)कही भी किसी भी राज्य में जाने के बारे में नहीं बताते। लेकिन ये वहां की पुलिस के लिए सुरक्षा के मामले में बहुत बड़ा रिस्क बन जाता है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिज विज को गबर भी कहा जाता है। Read Also: Another Same case like Jyoti Maurya: ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला अमेठी से सामने आया अनिज विज कहीं भी जांच के लिए पहुंच जाते हैं। अनिज विज दवारा अंबाला में लगाया जाने वाले जनता दरबार में हर बार भीड़ देखने को मिलती है। लोगों का कहना है कि अगर मामला अनिल विज तक पहुंचा तो कार्यवाही होगी ही। इसलिए भारी संख्या में लोग अनिल विज के दरबार में पहुंचते हैं, अपनी समस्याओं को लेकर