{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास सुरक्षा व चौकसी के लिए चलाया पैदल गश्त अभियान

 
Police Campaign:  पुलिस द्वारा आमजन के मध्य सुरक्षा की भावना बढ़ाने तथा पुलिस उपस्थिति के लिए समय समय पर अलग अलग अभियान चलाए जाते हैं। जिस कड़ी में करनाल रेंज में शामिल जिला पानीपत(Panipat) करनाल(Karnal) कैथल (Kaithal) पुलिस द्वारा पुलिस महानिरिक्षक करनाल रेंज करनाल के मार्गदर्शन में एक स्पेशल पैदल गस्तअभियान के तहत पैदल गश्त की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा अपराध पर कारगर अंकुश लगाने हेतु आमजन से मधुर संवाद करते हुए समन्व्य स्थापित किया गया।     Dainik Haryana News: Latest Update: तीनों जिलों से सभी थाना-चौकियों व विशेष यूनिटों के इंचार्जी से पुलिस द्वारा सड़को पर पैदल गश्त की गई। सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के कस्बों व गांव में पैदल गश्त के दौरान पुलिस मौजूदगी दिखाकर आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा की गई।     प्रवक्ता ने बताया कि इस आप्रेशन दौरान तीनो जिलों के सभी डीएसपी द्वारा पैदल गश्त करके ड्यूटिया चैक करते हुए कर्मचारियों को उचित दिशानिर्देश दिए। इसके साथ साथ पुलिस द्वारा आमजन को ट्रैफिक रुल्स का पालन करने बारे जागरुक किया गया।   Read Also: Railway News:  वन्दे भारत ट्रेन में बैठकर यदि ये काम किया तो हो सकती है 5 साल की सजा   इस दौरान चालकों को बताया गया कि उनकी जिंदगी अनमोल है इसलिए किसी भी अनचाह हादसे से बचने के लिए यातायात के नियमों की पालना कर पुलिस महानिरीक्षक करनाल,   रेज करनाल सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने संदेश देते हुए कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करती है,   Read Also: Hisar News : हिसार एयरपोर्ट से जल्द 8 शहरों के लिए उड़ान भरने जा रहे यात्री विमान   पुलिस द्वारा लोगों की सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इस प्रकार के अभियान ना सिर्फ अपराध रोकने में कारगर साबित होते है, ।