{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: हरियाणा का ये गांव बन गया जंग का मैदान, 2 गुटों के बीच  जमकर हुई फायरिंग

 
Dainik Haryana News: Nuh District News: यह घटना हरियाणा के नूंह जिले के गांव खेड़ा खलीलपुर की है । जहां देखते ही देखते 2 गुटों के बीच हुए झगड़े ने भयानक रूप ले लिया ।     झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी,डंडे, तथा पत्थर बाजी से लेकर गोलियां तक चल गई । पुलिस बल के पहुंचने तक दोनों गुटों के दर्जनों से ज्यादा लोग घायल हो चुके थे ।   Read Also: Sapna Chaudhary : सपना चौधरी को स्टेज पर थिरकते देख भीड़ हुई बेकाबू   पुलिस ने मोके पर पहुँच मामले को सांत करवाया । पुलिस की पूछताछ में एक पक्ष का कहना है कि उनका लड़का बिलाल जिसकी उम्र 18 साल से कम बताई जा रही है ।     कल सुबह रविवार के दिन किसी को छोड़ने गया था । आते समय नथूराम नामक एक व्यक्ति से उसकी बहस हो गई।   Read More: Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले में एक महिला पुलिस की हत्या का मामला सामने आया है!     जिसके चलते वहां के लोगों ने उसके साथ मार पिट की। वंही दुसरे पक्ष का कहना है कि बिलाल तेजी से बाइक दौड़ाता हुआ निकला, जिससे नथूराम की छोटी सी बच्ची हादसे का शिकार होते- होते बची पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आगे की कार्यवाही शूरू कर दी है ।