{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: हरियाणा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक का गंगा में बहने के बाद नहीं कुछ अता-पता

 
Latest News:  गजराज डांडी अपने परीवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए उतराखण्ड आए थे। परिजनों ने बताया की जब गजराज देवप्रयाग के संगम घाट पर स्नान कर रहै थे तो अचानक से उनका पैर फिसल गया और वो गंगा के तेज बहाव के साथ बह गए। इसके बाद वहां मौजूद लोग और परिजन चिल्लाने लगे, लेकिन गजराज को बहार नहीं निकाल पाए। Dainik Haryana News: #Uttarakhand(ब्यूरो): हरियाणा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक गजराज डांडी गंगा में हादसे का शिकार हो गए। इसके बाद से उनकी कोई खोज खबर नहीं। अचानक से उनका पैर फिसल गया और वो गंगा में बह गए। जब तक बचाव दल पहुंचता वो लुप्त हो चुके थे। परिजनों ने बताया की गजराज डांडी अपने परीवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए उतराखण्ड आए थे। परिजनों ने बताया की जब गजराज देवप्रयाग के संगम घाट पर स्नान कर रहै थे तो अचानक से उनका पैर फिसल गया और वो गंगा के तेज बहाव के साथ बह गए। Read Also: PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह पहुंच गए अचानक से दिल्ली मेट्रो में सफर करने इसके बाद वहां मौजूद लोग और परिजन चिल्लाने लगे, लेकिन गजराज को बहार नहीं निकाल पाए। जब तक बचाव दल पहुंचा वो दूर जा चुके थे। रेस्क्यू टीम उनकी खोज में लगी है, लेकिन अभी तक उनका कोई अता-पता नहीं है। जानकारी मिली है कि पहले हरियाणा कृषि विभाग के निदेशक की उतराखण्ड के डीजीपी से बात हो चुकी है तथा देहरादून से NDRF की टीम घटना स्थल के लिए निकल चुकी है। Read Also: Sophia Ansari : किसी के साथ बैठकर ना देखें सोफिया अंसारी के ये फोटोज परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका जता रही है। गजराज डांडी चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। उनकी खोज के लिए उतराखण्ड पुलिस के साथ-साथ NDRF की 22 टीमें भी लगी हैं।