{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News : हरियाणा के इस जिले की सड़कों पर सरकार खर्च करेगी 121 करोड़ रूपये, हीरे की तरह चमक जाएंगी सड़कें

 
Haryana Sarkar Project : हरियाणा सरकार(Haryana Sarkar) लगातार प्रदेश में नई सड़कों का निर्माण कर रही है और बहुत सी सड़कें ऐसी हैं जिनको सुधारा जा रहा है। सरकार ने एक और जिले में सड़कों को सुधारने के लिए 121 करोड़ रूपये का बजट तैयार कर लिया है। आइए जानते हैं अब कौन से जिले की सड़कों को चमकाने जा रही सरकार। Dainik Haryana News,Haryana Latest News(चंडीगढ़): हर साल सड़का हादसों में बहुत सी मौत हो रही हैं और ये आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सरकार इस मौत के आंकड़े को कम करने के लिए प्रदेश में चारों तरफ सड़कें बना रही हैं जो सड़कें टूटी हुई हैं उनकी मरम्मत कराई जा रही है। सोमवार को ही डिप्टी दुष्यंता चौटाला( Deputy Dushyanta Chautala) ने 121 करोड़ रूपये की सड़क परियोजनाओं की प्रदेश को सौगात दी है। बहुत सी सड़कों को दूसरे जिलों से जोड़ा जाएगा ताकि आने जाने में किसी तरह की परेशानी यात्रियों को ना हो सके। READ ALSO :Haryana Weather: सुबह शाम की ठंड से तापमान में गिरावट, बारिश के नहीं कोई आसार

इन सड़कों पर होंगे इतने पैसे खर्च :

22 करोड़ रूपये की हांसी-सिसई-लोहारी-हैदरपुर और खेड़ जलाब सड़क( Hansi-Sisai-Lohari-Haiderpur and Khed Jalab road) पर 73.8 करोड़ रूपये की लागत से मिर्जापुर से हांसी-बरवाला सड़क और 114.8 करोड़ की खर्च से हिसार मंगाली सड़कों को सुधारा जाएगा। हिसार से हिंदवान मोड के लिए 50 करोड़ रूपये का टेंडर जारी किया जा चुका है। हिसार से तोशाम, बढड़ा , सतनात होते हुए रेवाड़ी तक 4 लेन सड़क को बनाया जाएगा। ऐसे में सरकार ने हिसार जिले के लिए करोड़ों रूपये का टेंडर जारी कर रहा है। READ MORE :Latest News : लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड से लिया ऐसा बदला, देखकर जल भुन गया लड़का! उपमुख्यमंत्री जिन सड़कों का शिलान्यास करेंगे उनमें 36.5 करोड़ रुपये की लागत वाली हिसार-तोशाम सड़क, 19.5 करोड़ रुपये की लागत वाली जींद-बरवाला सड़क से राखीगढ़ी संग्रहालय( Rakhigarhi Museum) तक की सड़क शामिल है। डिप्टी सीमए द्वारा सड़कों में 36 करोड़ रूपये की लागत साहू खैरी सड़क को बनाया जाएगा और पाबरा-किनाला सड़क के लिए 36 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जाएगा, उकलाना-भुना से मदनपुरा तक सड़कों को बनाया जाएगा।