{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: हरियाणा के इस जिले में भैंस चोरी करने के लिए आए चोर, पकड़े जाने के डर से हुए फरार

 
Hisar District Update: हरियाणा में भैंस चोरी करने वालों का ग्रूप बहुत सी जगह चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। आज भैंसों की कीमत अच्छी खासी है। चोर भैंस चोरी करने की ताक मे रहते हैं। भैंस चोरी करने के बहुत से मामले सामने आ चुके हैं । एक बार भैंस चोरी होने के बाद इन शातिर चोरों को पकड़ा जाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।   Dainik Haryana News: #Haryana Update: ऐसी ही घटना कल देर रात हरियाणा के जिला हिसार के उकलाना मंडी के नजदीकी गांव सुरेवाला मे 2 चोर भैंस चोरी करने के इरादे से ताला तोड़ घर में घुसने का प्रयास करने लगे। पकड़े जाने के डर से दोनों ही चोर मौके से फरार हो गए।   सुरेवाला निवासी जिले सिंह ने बताया की देर रात 2 वयक्ति मुंह पर कपड़ा लपेटकर भैंस चोरी करने के इरादे से उसके घर का ताला तोड़ रहे थे। जब चोर मेन गेट का ताला तोड़ रहे थे तो इस दौरान मकान मालिक की नींद खुल गई। Read Also: Chanakya Niti : ये तीन बातें बताती हैं कि एक पत्नी अपने पति से नहीं है संतुष्ट जिसके बाद मकान मालिक ने सोर मचाया। पकड़े जाने के डर से दोनों ही चोर मौके से फरार हो गए। जिले सिंह ने नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए इन सब बातों की जानकारी दी।   तथा जिले सिंह ने बताया की साल 2019 में उसकी एक भैंस चोरी हो गई थी। जिसके बाद जिले सिंह ने पुलिस थाने मे इसकी शिकायत की थी, लेकिन अभी तक चोरों का कोई अता-पता नहीं है। Read Also: Chanakya Niti : पुरूषों से कौन सी इच्छा महिलाओं में होती हैं ज्यादा, जानें क्यों? पहले भैंस चोरी होने के बाद जिले सिंह ने CCTV कैमरा लगा दिया था। इस बार चोरों की घटना घर पर लगे CCTV में कैद हो गई।