{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News : हरियाणा के कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी, जान लें अभी

 
Haryana Government News : हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों की मौज कर दी है। जानकारी मिल रही है कि सैलरी में कुछ बढ़ोतरी की गई है। आइए जानते हैं कितनी हुई सैलरी में बढ़ोतरी। Dainik Haryana News,Haryana Employe Salary Hike(ब्यूरो): पटवारी की नौकरी के लिए सबसे जरूरी शैक्षणिक योग्यता होती है। पटवारी का काम भूमि सर्वेक्षण का होता है। अगर कोई भी पटावारी ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं होगा तो वह भूमि के आंकड़े अच्छे तरीके से नहीं दे पाएगा और गड़बड़ हो जाएगी। भूमि के विवादों को सुलझाने के लिए एक पढ़े लिखे पटवारी की जरूत होती है। इसलिए पटवारी के लिए सबसे जरूरी उसकी पढ़ाई होती है। READ ALSO :ISRO के हाथ लगी बड़ी सफलता, चांद पर पहुंचें मनुष्य भुमि विवादों को सुलझाने के लिए और भूमि दस्तावेजों की समीक्षा करने के लिए पटावरी पद को स्थापित करने के उपाय किए गए हैं। मनोहर लाल सरकार ने पटवारी पद के लिए 10वीं रैंक निर्धारित की थी लेकिन साल 2013 में इस पद के लिए योग्यता 10वीं कर दी गई है। हरियाणा में विकास एंव पंचायत विभाग( Ministry of Development and Panchayats) में कार्यरत सभी पटावारियों की योग्यता तो 2013 में बदल दी गई हालांकि, वेतन में कोई बदलाव नहीं किया गया। लेकिन अब विकास और पंचायत विभग महानिदेशक ने घोषणा करी है और सभी पटवारी स्नातकों को 1900 रूपये से बढ़ाकर 2400 रूपये सैलरी दी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, 31 दिसंबर से जिले के स्रातक पटवारियों की सैलरी को 20,200 रूपये कर दिया जाएगा। इसके साथ ही विकास विभाग एंव पंचायत से भी 2400 रूपये की बढ़ोतरी की जाएगी। READ MORE :Gadar 2 And OMG 2 Box Office Collection Day 24: गदर 2 की कमाई ने फिर से उड़ाया गर्दा तो OMG 2 भी नहीं रही पिछे दस सालों से ग्रजुएशन पास पटवारियों की सैलरी और 10वीं पास पटवारियों के समान ही रहेगी। 2013 में 10वीं की डिग्री प्राप्त करने के साथ ही पटवारी पद के लिए पात्रता बढ़ गई।विकास और पंचायत मंत्रालय( Ministry of Development and Panchayats) छोड़ने वाले पटवारियों को 10वें स्तर का भुगतान किया जाएगा। सभी संकायों में एक जैसी सैलरी और शिक्षा के स्तर के अनुरूप स्रातक पास पटवारी वर्ग में सैलरी में बढ़ोतरी की जाएगी। पटवारियों को पहले से ही ज्यादा सैलरी दी जा रही है।