{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में बाबा महिला से सोने की बालियां लेकर फरार

 
Sonipat Update: बाबा ने महिला को रास्ते में रोककर कानों से सोने की बालिंया लेकर भाग खड़ा हुआ। महिला चिलाती ही रह गई। Dainik Haryana News: #Haryana Crime Update(ब्यूरो): हरियाणा के सोनीपत जिले में गांव मुरथल में महिला कमलेश से चोरी के हादसे के बाद पुलिस को बताया की वह खेत से पशुओं का चारा लेकर घर वापसी आ रही थी। अचानक से एक इको वैन जीटी रोड़ से उसके पास आकर रूकी गाड़ी में ड्राईवर शादे कपड़ो में था तथा एक वयक्ति बाबा के भेस में था। Read Also: Railway News: क्या होगा अगर ट्रेन की पटरी को करंट से जोड़ दिया जाए, क्या पुरे देश में रेल की पटरियों में करंट दौड़ जाएगा बाबा ने उसे बूधनाथ डेरे का पता पूछा। बाबा ने महिला को बातों में उलझाकर कहा माई आपके कानों के बाले बहुत सुंदर है जरा एक बार उतार कर दिखाना मुझे भी बनवाने हैं। जरा एक बार फोटो उतार लूं। महिला बाबा की बातों का विरोध नहीं कर पाई और बाली उतार कर देदी। बाली देने के बाद फिर से उसे बातों में उलझा लिया और दोनों कानों की बाली लेकर बाबा गाड़ी लेकर फरार हो गया। Read Also: Gold Price : सातवें आसमान पर पहुंचे सोने चांदी के भाव, चेक करें आज के ताजा रेट महिला ने घर आकर सारी बात बताई इसके बाद बाबा की तलाश की गई लेकिन बाबा का अता-पता नहीं। पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट कर दी गई। पुलिस नें अनजान आदमी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही।