{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News : हरियाणा खाद्य एंव आपूर्ति विभाग ने की बड़ी लापरवाही, 70 हजार परिवारों को होगा नुकसान

 
Haryana News : पिछले महीने की बात की जाए तो 1.53 लाख लोग ऐसे हैं जिनको राशन का वितरण किया जाना था। राशन लेने के लिए हर महीने नए लोगों को जोड़ा जा रहा है और नए लोगों को काटा जा रहा है जिसके कारण ये बदलाव आ रहे हैं। 82 हजार लोगों को ही राशन मिल पाया है। Dainik Haryana News :#Haryana News Update(नई दिल्ली) : खाद्य एंव आपूर्ति विभाग की और से लापरवाही की वजह से काफी सारे लोगों को अपै्रल महीने का राशन नहीं मिल पा रहा है। इसराना और मतलौडा में ना के बराबर में लोगों तक राशन पहुंच पाया है। जो भी राशन बचा हुआ है उसमें से केवल 14 से 17 प्रतिशत तक ही राशन का ही वितरण हो पाया है। अगर आठ मई तक लाभार्थियों को राशन का वितरण नहीं होता है तो यह लैप्स हो जाएगा। विभाग गेहूं को डिपो तक खुद ही भेजता है। 17 अपै्रल के बाद नया टेंडर दिया गया था लेकिन उसके बाद भी राशन लोगों तक नहीं पहुंच पाया था।

8 मई को होगा राशन का वितरण :

READ ALSO : Haryanvi Funny Jokes: जीजा-साली, पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले पिछले महीने की बात की जाए तो 1.53 लाख लोग ऐसे हैं जिनको राशन का वितरण किया जाना था। राशन लेने के लिए हर महीने नए लोगों को जोड़ा जा रहा है और नए लोगों को काटा जा रहा है जिसके कारण ये बदलाव आ रहे हैं। 82 हजार लोगों को ही राशन मिल पाया है। जिसके बाद 70 हजार परिवार ऐसे हैं जिनको किसी भी तरह से राशन का वितरण नहीं मिला है। इस गड़बड़ की वजह खाद्य एंव आपूर्ति विभाग की लापरवाही की वजह से हुई है। जो भी राशन 10 अपै्रल को पहुंचाया जाना था वो अब मई महीने में ही वितरण किया जाएगा। READ MORE : Income Tax Filling : भरते समय करी ये गलती तो लगेगा 10 हजार रूपये का जुर्माना

8 मई को बांटा जाएगा राशन :

बताया जा रहा है कि 37 हजार क्विेंटल गेहूं में से 15 हजार क्विेंटल गेहूं का वितरण हो चुका है। बाकि का बचा 12 हजार क्विेंटल गेहूं को भी जल्दी ही लोगों तक दे दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि 8 मई तक लोगों को राशन का वितरण कर दिया जाएगा।

मार्च और अपै्रल में बंटा राशन :

मार्च महीने में :

पानीपत में(Panipat) : 63.40% समालखा में( Samalkha) : 67.88% इसराना में ( Israna): 11.40% मतलौडा में( Matlauda) : 14.21% बाबरपुर में ( Babarpur): 17.26% READ MORE : Funny Jokes: मेरे एक पड़ोसी का नाम है ‘भगवान’ और उनकी सुंदर सी बेटी का नाम है ‘भक्ति….मजेदार चुटकुले

अपै्र महीने में :

पानीपत में (Panipat): 90.76% समालखा में ( Samalkha):88.85% इसराना में( Israna) :88.14% मतलौडा में ( Matlauda):89.44% बाबरपुर में( Babarpur) :95.86%