{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News : हरियाणा में इन बुजुर्गों को 3 हजार पेंशन के साथ मिलेगी ये सुविधा

 
Haryana Pension Yojana : हरियाणा सरकार अपने वादे को पूरा करते हुए अगले साल जनवरी के महीने से ही बुजुर्गों को 3 हजार रूपये प्रति महीना देने जा रही है। इसी के बीच एक और जानकारी मिल रही है कि तीन हजार पेंशन के साथ कुछ और सुविधाएं भी दी जा रही है जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Haryana Live News(नई दिल्ली): हरियाणा सरकार का कहना है कि परिवार पहचान पत्र एक बेहद ही खास और जरूरी कागजात बनकर सामने आया है। लोगों को घर बैठे योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की और से वृद्धिवस्था पेंशन की राशि को बढ़ाकर तीन हजार रूपये कर दिया है। इसके अलावा सरकार का कहना है कि साल 2022 के बाद इस पेंशन को पीपीपी से जोड़ दिया गया था जिसके बाद 1,40,000 बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है। फिलहाल 18 लाख 52 हजार, 85 बुजुर्गों को पेंशन दी जाती है जिसके लिए ही महीने 506 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि ट्रांसफर की जाती है। READ ALSO :Jind News : 60 लड़कियों का यौन शोषण करने वाला स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला हरियाणा में 60 साल के बुजुर्ग को पेंशन दी जाती है और जब आपकी आयु 60 वर्ष हो जाती है तो आपके पास मैसेज आता है कि आप 60 साल के हो चुके हैं और आपकी पेंशन के लिए सहमति मांगी जाती है। पहले उन बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलता था जिनकी सालाना आय दो लाख रूपये है लेकिन अब इसे तीन लाख रूपये कर दिया गया है।

अविवाहितों को मिल रही पेंशन :

सरकार की और से इस बार ऐलान किया गया है कि 40 साल की आयु वाले जो भी अविवाहित हैं उनको भी पेंशन दी जाएगी। इस तरह राज्य में टोटल 30 लाख लोगों को मासिक पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। जो भी बुजुर्ग 80 साल से ज्यादा के हो गए हैं उनके लिए पुलिस योजना की घोषणा करने के लिए कहा गया है। पीपीपी के आंकड़ों से पता चला है कि 80 साल से ज्यादा आयु के 330,000 बुजुर्ग हैं. इनमें से 3,600 बुजुर्ग लोग हैं जो अकेले रह रहे हैं। READ MORE :Adhaar Card Update : घर बैठे आधार कार्ड में अपना नाम और मोबाइल नंबर को करें ठीक, नहीं लगेगा एक भी पैसा पुलिस योजना में, सरकारी कर्मचारी दो महीने में एक बार इन बुजुर्गों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनका हालचाल लेते हैं। अगर किसी भी बुजुर्ग को चिकित्सा, संपत्ति या किसी अन्स सहायता की जरूत है तो सरकार उसे सहायता देती है। हरियाणा सरकार वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना के तहत बुजुर्गों की देखभाल करती है। जिला स्तर पर आश्रम खोलने के भी आदेश जारी किए जा चुके हैं।