{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: हरियाणा में कई दिनों से लापता 23 वर्षीय युवक का मिला शव, कल जाना था कनाडा

 
Haryana Crime News: हरियाणा में एक बड़ी हक दुखद घटना सामने आई है। जहां एक 23 वर्षीय युवक का शव मिला, युवक पिछले कई दिनों से लापता था। अचानक से कई दिन बाद युवक का सव मिलने से परिवार को गहरा सदमा लगा है। युवक का कनाडा का विजा लगा हुआ था और उसे कल मंगलवार को ही कनाडा जाना था। Dainik Haryana News: Sirsa News(नई दिल्ली): हरियाणा के सिरसा जिले के नथोर गांव के 23 साल के लवदीप सिंह का शव राजस्थान के कैनाला में मिला। शव मिलने के बाद से परिवार को गहरा सदमा लगा है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

7 दिसंबर को निकला था घर से

परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी में बताया की लवदीप 7 दिसंबर को अपना मोबाइल ठिक करवाने के लिए गांव बणी गया था। लवदीप बाइक लेकर घर से निकला था। Read Also: Haryana News : हरियाणा की कामकाजी महिलाओं को सरकार ने दी बड़ी सौगात लेकिन जब लवदीप शाम को घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश करी। बणी जाने पर पता चला की मैकेनिक की दुकान बंद होने से वह यहां से चला गया। इसके बाद परिवार वालों ने थाने जाकर लवदीप के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने लवदीप की तलाश शुरू की तो, सोमवार को उसका बाइक और मोटरसाइकिल गांव सिलवाना खुर्द में राजस्थान कैनाल पर बने पुल पर मिला। जब पुलिस ने इसकी छानबीन और गहराई से की तो लवदीप का शव नहर से बरामद किया गया। लवदीप के परिवार वालों ने बताया की उसे मंगलवार को कनाडा जाना था और एक दिन पहले उसका सव मिला। Read Also: Flop Movies of 2023: 2023 की सबसे फ्लाप फिल्में जिसने लगा दी डायरेक्टर की लंका लवदीप 7 दिसंबर से लापता था तथा 5 दिन बाद 11 दिसंबर को उसका शव पुलिस ने नहर से बरामद किया। पुलिस को हत्या की आशंका है तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।