{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, इस जिले के किसानों को मिलने जा रहा 600 करोड़ से ज्यादा का बीमा फसल मुआवजा

 
PM Crop Insurance Scheme:  हरियाणा में किसानों की फसलें आए साल किसी ना किसी आपदा के चलते खराब होती रहती है। हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाले ने इस बारे में बताते हुए कहा कि जिले के किसानों के लिए जल्द ही 623 करोड़ की मुआवजा राशी जारी कर दी जाएगी। Dainik Haryana News:Agriculture Minister JP Dalal(नई दिल्ली): कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा की मौजूदा सरकार किसानों के हितों का विशेष ध्यान रखती है। जानकारी के अनुसार हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में पीएम फसल बीमा योजना के तहत, खरीफ की फसलों के मुआवजे को लेकर जेपी दलाल ने कहा की यह बात साल 2022 के खरीफ की फहल को लेकर है। Read Also: Neeraj Chopra: विश्व एथलिट चैंपियनशिप में दिखी नीरज और नदीम के दोस्ती की झलक, एक झंडे के निचे खिंचवाई फोटो हरियाणा के सिरसा जिले के कि किसानों के लिए खुशी की खबर है। कृषि मंत्री जेपी दलाला का कहना है कि जल्दी ही, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत सिरसा के किसानों के लिए साल 2022 के खरीफ की फसल के मुआवजे के लिए 623 करोड़ की राशि का भुगतान बीमा कंपनियों को कर दिया जाएगा। साथ में जेपी दलाला ने मौजूदा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा लगातार प्रगति की और कदम बढ़ाता चल रहा है। यहां की आम जनता तथा किसान दोनों ही खुश हैं, प्रदेश सरकार उनका अच्छे से ख्याल रख रही है। Read Also: World’s Most Expensive Buffalo : जानें किस घर में है दुनिया की सबसे महंगी भैंस? जिस मुआवजे का इंतजार सिरसा के किसान लंबे समय से कर रहे थे अब जल्द ही उनके खातों में होगा।हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, इस जिले के किसानों को मिलने जा रहा 600 करोड़ से ज्यादा का बीमा मुआवजा.