{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: हरियाणा में बस पलटने से हुआ बड़ा हादसा, भगवान के दर्शन कर लोट रहे थे भक्त

 
Latest Update: हरियाणा में खाटू श्याम ( khatu shyam) के दर्शन कर लोट रहे थे भक्त से भरी बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच बचाव कार्य किया हादसे में कइयों को गंभीर चोटे आई है तथा कुछ की हालत गंभीर है     Dainik Haryana News: Haryana Update:  हरियाणा के बहादुरगढ में रोहद गांव के पास हाईवे नंबर 9 पर ड्राइवर का बलैंस बिगड़ने से भगवान का दर्शन करके लौट रहे भक्त जनों की बस अचानक से डिवाइडर से टकराकर पलट गई।     पुलिस नें मौके पर पहुँच बचाव कार्य करते हुए सभी को सुरक्षित निकाल लिया। हादसे में 50 के आस पास लोगों के घायल होने की खबर है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   Read Also: Government Scheme : बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 65 लाख रूपये की मदद   एक छोटी एक साल की बच्ची तथा अन्य 2 घायलों को रोहतक पोजीआई ( Rohtak PGI) के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर किसी के मरने की खबर सामने नहीं आई। हादसे का कारण ड्राईवर का नशे में होना कहा जा रहा है।  

कहां के रहने वाले थे श्रद्धालु

  Read Also: Science News: भारत के 10 सबसे होनहार सांईटिस्ट,जिसने मनवाया पुरी दुनिया में अपना लोहा पुलिस दवारा मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालु दिल्ली के रावल नगर के रहने वाले थे। जो कल 12 मार्च रविवार को खाटू श्याम के दर्शन करने निकले थे । आज सुबह वापस आते समय उनके साथ ये दुर्घटना हो गई।