Haryana News : हरियाणा रोडवेज की बसों में इस उम्र के लोगों का भी हुआ आधा किराया
Apr 3, 2023, 18:04 IST
Haryana : इस बात का ऐलान सीएम ने इस साल के बजट में किया था कि अब 60 साल के पुरूषा भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। उन्हें अपने किराए को आधा कराने के लिए अब 65 साल का होने का इंतजार नहीं करना होगा 60 साल के ही आप इसका लाभ ले सकते हैं। हरियाणा की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए बने रहें हमारी खबरों के साथ। Dainik Haryana News : Haryana Roadways Update : हरियाणा अपने परिवहन को मजबूत बनने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रहा है। सरकार की और से कई रोड और हाईवे की भी सौगात दी जा चुकी है और रोडवेज की बसों में भी काफी सुविधाएं दी गई हैं। इन सबके बाद यात्रियों को सफर में परेशाना नहीं हो रही है। गौरतलब है, हरियाणा रोडवेज की बसों में 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति की आधी टिकट लगती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये उम्र महिलाओं के लिए है और पुरूषों के लिए 65 सला की आयु को रखा गया है। अब सरकार की और से फैसला लिया गया है कि महिला और पुरूष दोनों को ही 60 साल की आय के बाद किराए में छूट मिलेगी। READ ALSO : Hollywood News: इस एक्टर के चबाकर फैंके गए च्यूइंग गम की लग रही बोली, कीमत इतनी के कट जाए पुरी जिंदगी सबसे खास बात हरियाणा के रहने वाले लोग ही इसका फायदा ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कागजात को रोडवेज के प्रबंधक को दिखाना होगा उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। सीएम ने इस योजना को घोषणा के बाद अब लागू कर दिया गया है। अगर आप भी 60 साल के हो चुके हैं तो आपको भी रोडवेज की बस में आधा किराया देना होगा और आप आराम से सफर कर सकते हैं। READ MORE : CM Manohar Lal : सीएम मनोहर लाल का बड़ा फैसला, महिला सरपंच की जगह मंच पर नहीं बैठेगा उसका पति इस बात का ऐलान सीएम ने इस साल के बजट में किया था कि अब 60 साल के पुरूषा भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। उन्हें अपने किराए को आधा कराने के लिए अब 65 साल का होने का इंतजार नहीं करना होगा 60 साल के ही आप इसका लाभ ले सकते हैं। हरियाणा की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए बने रहें हमारी खबरों के साथ।