{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर, इन गांव से होकर निकलने वाला है पहला 8 लेन हाइवे

 
Haryana 8 Lane Highway: हरियाणा सरकार लगातार सफलता की और कदम बढ़ा रही है। मनोहर सरकार सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए निरंतर सफलता की और कदम बढ़ाती जा रही है। हरियाणा में सडकों से लेकर शिक्षा तक हर किसी पर सरकार ध्यान दे रही है और उनमें निरंतर सुधार करती जा रही। Dainik Haryana News: Gurugram to Delhi 8 Lane Highway(चंडीगढ़): हरियाणा में पहले भी कई हाइवे किसानों को मालामाल बना चुके हैं और इस बार तो प्रदेश में पहला 8 लेन हाइवे बनने जा रहा है, जो इन जिलों से होते हुए गुजरने वाला है। इसमें कहीं आपका गांव तो नहीं आता जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ। दिल्ली को गुरूग्राम से जोड़ने के लिए द्वारका हाइवे(Dwarka Highway) बनाया जा रहा है। 9 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला ये हाइवे जिसकी लंबाई हरियाणा में 18.9 किलोमीटर और दिल्ली में इसकी लंबाई 10.1 किलोमीटर रहने वाली है। Read Also: Small Business Idea: छोड़ो सारे काम, गांव में ही शुरू कर लो ये बिजनेस, महीने के 50 हजार आसानी से कमाओ जिन भी किसान भाइयों की जमीन इसके लिए अधिग्रहण होने वाली है उनकी चांदी होने वाली है। यह हरियाणा में बनने वाला पहला 8 लेन हाइवे है जो यातायात की भीड़ को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। खास सुविधाओं के साथ ये हाइवे बनने जा रहा है। सुरंगों से लेकर फ्लाईओवर तक इसमें शामिल है। इसका अनुभव बड़ा ही शानदार रहने वाला है। जहाँ दिल्ली और गुरूग्राम आने जाने वाले लोग घंटों तक जाम में फंसकर अपने घर और आफिस के लिए लेट हो जाते हैं। Read Also: Haryana News : हरियाणा के 5 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा अपडेट ये 8 लेन हाइवे लोगों को इसी जाम से राहत दिलाने वाला है, लोगों को इधर से उधर जाने में आसानी होने वाली है। 34 मीटर चौड़ी इस सड़क पर यातायात का अनुभव बड़ा ही शानदार रहने वाला है।