{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News:नकली बिजली बिल बनाकर विभाग को लगया 2 करोड़ का चुना

 
Electricity Department:  XEN और अकाउंट्स ने मिलकर नकली बिजली बिल बनाकर विभाग को 2 करोड़ 1 लाख 28 हजार 255 रूपये का गबन कर दिया। इसकी सुचना पुलिस को दी गई तो तुरंत एक्सन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। Dainik Haryana News: #UHBVN Fraud(ब्यूरो): आजकल धोखाधड़ी बहुत चल रही है। हर तरफ लूट मची है। मेहनत की खाने वाले कम और चोरी ठगी की खाने वालों की संख्या में बढोतरी हो रही है। आए दिन बहुत से मामले चोरी ठगी के सामने आते हैं। पिछले दिनों एक हैड कांस्टेबल के चालान के पैसे हड़पने की खबर सामने आई थी और अब बिजली विभाग के XEN और अकाउंटंट ने मिलकर बिजली विभाग को 2 करोड़ का चुना लगा दिया। घटना हरियाणा के यमुनानगर जिले की है, जहां के XEN और अकाउंट्स ने मिलकर नकली बिजली बिल बनाकर विभाग को 2 करोड़ 1 लाख 28 हजार 255 रूपये का गबन कर दिया। Read Also: Eng vs Aus: तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड अच्छी स्थिति में इसकी सुचना पुलिस को दी गई तो तुरंत एक्सन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस दवारा दी गई जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के XEN कुलवंत सिंह और अकाउंट में तेनात राजबीर सिंह मिलकर बिजली विभाग के साथ मिलकर नकली बिजली बिल तैयार करके बिजली विभाग को 2 करोड़ से ज्यादा का चुना लगा दिया। XEN ...... ने पुलिस को शिकायत की तो जगाधरी के डीएसपी अभिलक्ष जोशी(DSP Abhilaksh Joshi) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा इसके बाद दोनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। बिजली विभाग के एक्सन ने और अकाउंट्स ने मिलकर नकली बिल तैयार किए फर्जी कागजात लगाकर बिजली विभाग के कर्मचारीयों के साथ मिलकर नकली बिल तैयार करके 2 करोड़ का गबन कर दिया। Read Also: Haryana : कार चालकों को परिवहन मंत्री दे रहे 3 गुना फायदा, जानें क्या किया फैसला आरोपियों को कोर्ट में पेस किया गया और इसके बाद 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इसके बाद आगे की कार्यवाही शूरू कर दी है। उनके साथ और कौन-कौन शामिल है इस बात का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद पता चला की साल 2021 से 2023 के बिलों को फर्जी कागजात लगाकर बिल तैयार किए गए तथा विभाग को भेजकर 2 करोड़ रूपये का भुगतान करवा लिया गया। इसके बाद शिकायत थाने में की गई तथा जांच से पता चला की सब कुछ फर्जी है। इसके बाद थाना डिएसपी ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तथा और कौन-कौन इसमें शामिल हैं इसके लिए पूछताछ की जा रही है।