{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Roadways : हरियाणा के इस गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंचीं रोडवेज बस, गांव के लोगों ने किया भव्य सवागत

 
Haryana News : आजादी के 76 साल बाद भी इस गांव में कोई रोडवेज बस नहीं चलती है। लेकिन इस बार सरकार ने वहां के लोगों के इस सपने को पूरा कर दिया है और पहली बार रोडवेज बस का संचालन उस गांव में किया है। Dainik Haryana News,Haryana Latest News(नई दिल्ली): जैसा की आप जानते हैं हरियाणा सरकार परिवहन को मजबूत बनाने के लिए हर संभंव प्रयास कर रही है। माना जाता है जिस देश का परिवहन मजबूत होता है उसका विकास जल्दी संभव होता है। सरकार नई बसों को बेड़े में शामिल रह रही है। 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सरकार की और से किया गया है जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है और सफर भी आरामदायक बना है। READ ALSO :Home Built : ऐसा घर जो बना है बिना सीमेंट और ईंटों के लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी के हरियाणा में अभी भी कुछ ऐसे गांव हैं जहां पर अभी तक भी कोई राडवेज बस नहीं चलती है। आजादी के 76 साल बाद भी इस गांव में कोई रोडवेज बस नहीं चलती है। लेकिन इस बार सरकार ने वहां के लोगों के इस सपने को पूरा कर दिया है और पहली बार रोडवेज बस का संचालन उस गांव में किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं पानीपत के मतरौली गांव( Matrauli village of Panipat) की जहां पर पहली बार रोडवेज बस चलाई गई है। READ MORE :Gadar 2: लोन की बात और बंगले की नीलामी पर पहली बार बोले सनी देओल कही चौंकाने वाली बात सरकार के इस तोहफे से लोगों को खुशी मिली है और पहली बार गांव में बस चलने की खुशी उन लोगों के चेहरे पर देखी जा रही थी। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल से। भारत को आजाद हुए आज 70 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन हरियाणा के ऐसे भी गांव हैं जो आज तक हरियाणा रोडवेज(Haryana Roadways) की बसों को अपने गांव में देखने को तरस गए। लेकिन एक गांव में आजादी के बाद से अब तक हरियाणा रोडवेज की बस नहीं पहुंची थी। लेकिन मनोहर सरकार ने गांव के लोगों को यह बड़ा तोहफा दिया