{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Roadways : हरियाणा के इस डिपो को मिली 2 नई हरियाणा रोडवेज बसें, इस रूटों पर होंगी रवाना

 
Haryana Latest News : अगर आप भी हरियाणा के वासी है और रोडवेज बसों में सफर करते हैं तो अब आपको सफर करने में पहले से और ज्यादा आसानी होने जा रही है, क्योंकि डिपो में दो और नई रोडवेज बसों को शामिल कर दिया है। Dainik Haryana News,Dadri Live News(चंडीगढ़): हरियाणा की मनोहर लाल सरकार( Manohar Lal Government of Haryana) लगातर यातायात को सुगम बना रही है। रोडवेज विभाग( Roadways Department) की तरफ से हरियाणा के डिपो को दो और नई बसों की सौगात दी गई है। जिससे दादरी डिपो(Dadri Depot) में बसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। READ ALSO :Government of Rajasthan : राजस्थान की नई सरकार करने जा रही इन योजनाओं को लॉन्च, लिस्ट जारी

गांव की लड़कियों को हो रही परेशानी :

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें, दादरी बस डिपो में बसों की संख्या 107 है, जिसमें से 103 बसें यात्रियों के लिए चल रही है और 4 बसें ट्रेनिंग स्कूल प्रशिक्षण ले रहे हैं। 15 बसें ऐसी हैं तो किलोमीटर स्कीमों के तहत चलाई जा रही हैं। लंबे रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को बसों की सबसे ज्यादा जरूरत होती थी, लेकिन अब नई बसें आने से लंबी दूरी के यात्रियों का सफर और भी आसान हो जाएगा। छात्रों के लिए अभी भी बसों की कमी है. जिले के विभिन्न गांवों के विद्यार्थियों के लिए बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है।इतनी बसों के संचालन के बावजूद भी छात्रों को बसों में सफर करने के लिए जगह नहीं मिल रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस परेशानी को दूर किया जाएगा।

2 बसों को नहीं लाया डिपो में :

जो दो नई बस डिपो में शामिल हुई हैं उन्हें उभी तक सड़कों पर नहीं लाया गया है। कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद ही बसों को सड़कों पर दौड़ने के लिए लाया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही इन्हें सड़क पर चलता देखा जाएगा। READ MORE :Parliament Attack: कौन है संसद के चलते सदन में कुदने वाला शख्स और उसके हाथ में किस चीज के कागज थे

25 बसों को किया शमिल :

दादरी जिले में बसों की काफी कमी देखने को मिल रही थी। लेकिन इस साल काफी हर तक इस कमी को पूरा किया गया है और 25 नई बसों को बेड़े में शामिल किया गया है। डिपो में हाल ही में दो और नई बसें जोड़ी गई हैं। जल्द ही लंबे रूट के यात्रियों को इन बसों का फायदा मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि दोनों नई बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. जानकारी मिल रही है कि दो दिन के अंदर ही इन बसों को पास कर दिया जाएगा और लंबे रूटों के लिए इन्हें रवाना किया जाएगा।