{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Roadways : हरियाणा में रोडवेज बसों के लिए लगाए जा रहे चार्जिंग स्टेशन, कौन से जिले में लगेंगे सबसे पहले

 
Haryana Sarkar : हरियाणा सरकार परिवहन में सुधार करने के लगातार प्रयास कर रही है। परिवहन देश का जब तक सुधार में रहेगा देश का विकास संभव हैं। हरियाणा सरकार( Haryana Sarkar) रोडवेज बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी में है। आईए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Charging Ststion  In Haryana (ब्यूरो): चंडीगढ से एक टीम ने हिसार बस स्टैंड का दौरा किया था। जिसने पूरे बस स्टैंड का निरिक्षण किया और पिछले हिस्से में खाली पड़ी जमीन को भी चिन्हित किया है। 50 इलेक्ट्रिक बसों( 50 electric buses) का प्रस्ताव खत्म हो रहा है। 50 बसों के लिए अलग से चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे जिसके लिए 3 एकड़ जमीन मांगी है। वहां पर बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट, साफ-सफाई और कई सुविधाएं दी जाएंगी। READ ALSO :SBI के साथ बिजनेस कर महीने के कमा सकते हैं 70 हजार रूपये, शर्त बस इतनी सी पीछे के गेट के पास जमीन को चुना है और वहां से सफाई करा दी गई है। जहां पर विभाग जल्द ही काम को शुरू कर सकता है। इन बसों के जो भी गांव शहर से 25 किलोमीटर की दूरी पर हैं वहां भेजा जाएगा। ऐसा करने से देश में प्रदूषण की कमी आएगी, डीजल-पेट्रोल की कम खपत होगी और तकनीक को बढावा मिलेगा। छोटे रूटों पर सफल होने के बाद इनको लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। हिसार डिपो(Hisar Depot) में 100 इलेक्ट्रिक बसों को लाने का प्रस्ताव है जो दो चरणों होगी, 50 पहले और 50 दूसरे में। ये बसें चार्जिंग होने पर 200 किलोमीटर का सफर तय कर सकती हैं। लेकिन कम दूरी पर ही इनका संचालन किया जाएगा। जैसे, हांसी से हिसार, रोहतक,जींद, भिवानी आदि। सरकार ने महंगाई को देखते हुए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया है ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके और लोगों को सुविधा मिल सके। READ MORE :Family Id को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, इतनी आय वालों को मिलेंगा 5 लाख का लाभ