{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Sarkar New Project : आखिर हरियाणा सरकार हर जिले में क्यों खरीदेगी 500-500 एकड़ जमीन, कौन से लगेंगे नए प्रोजेक्ट

 
Haryana Government New Yojana : हाल ही की ताजा खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार हर एक जिले में 500 एकड़ जमीन खरीदेगी। अब सवाल ये है कि कौन से प्रोजेक्ट इस जगह पर लगने जा रहे हैं और किसानों को जमीन के कितनी दाम मिलेंगे। आइए जानते हैं खबर में। Dainik Haryana News,Haryana Latest News In Hindi(नई दिल्ली): ये तो आप जानते ही हैं कि हरियाणा सरकार यातायात को आरामदायक बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, जिसके लिए नई सड़कों का प्रदेश में निर्माण किया जा रहा है। अब हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला( Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) का कहना है कि प्रदेश के हर एक जिले में 500 एकड़ जमीन की पहचान की जाए। सभी के मन में अब ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर सरकार इतनी जमीन का क्या करेगी, तो चलिए आपकी सवालों का जवाब देते हैं। READ ALSO :IPS Simala Prasad Success Story : खूबसूरती के मामले में बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ती है ये आईपीएस अफसर जब भी कोई नई सड़क का निर्माण किया जाता है तो हजारों पेड़ों की बली देनी पड़ती है तो सरकार का कहना है कि कोई भी सरकार विभाग बनाने के लिए, सड़क बनाने के लिए पेड़-पौधे काटने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेते वक्त लगने वाले समय की बचत हो सके , इससे प्रोजेक्ट्स तेजी से तथा समय पर पूरे हो सकेंगे। उप मुख्यमंत्री का कहना है कि जब भी कोई नई सड़क बनाई जाती है तो हजारों पड़े काटने पड़ते हैं, ऐसे में वन विभाग( Forest department) से मंजूरी मिलती है तो प्रोजेक्ट को तैयार करने में और काम शुरू करने में देरी हो जाती है। अगर हम हर एक जिले में 500 एकड़ जमीन को खरीदते हैं तो विभाग पहले ही उन पेड़ों को उस जमीन में लगा देंगे। ऐसे में प्रोजेक्ट को काम तक पहुंचाने में देरी नहीं होगी। उपमुख्यमंत्री ने ई-भूमि( e-land Portal) पर लोगों द्वारा स्वेच्छा से ऑफर की जा रही जमीन का जल्द भुगतान करने के भी निर्देश दिए ताकि विभाग इस जमीन का कब्ज़ा लेकर प्रोजेक्ट को समय पर चालू कर सके।तहसील, मिनी सचिवालय, उप मंडल, आदि के निर्माण में जो बाधाएं आ रही हैं उनकी भी समीक्षा की जा रही है ताकि जल्द से जल्द इन परेशानियों को दूर करके भवनो का निर्माण कराया जा सके। READ MORE :G-20 Smarak In Haryana : हरियाणा के इस गांव में बनने जा रहा देश का पहले G-20 स्मारक, जानें अपने गांव का नाम उपमुख्यमंत्री ने ई-भूमि( e-land Portal) पर लोगों द्वारा स्वेच्छा से ऑफर की जा रही जमीन का जल्द भुगतान करने के भी निर्देश दिए ताकि विभाग इस जमीन का कब्ज़ा लेकर प्रोजेक्ट को समय पर चालू कर सके।उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में नई अधिसूचित की गई तहसील , उपमंडल आदि के मिनी -सचिवालयों के भवनों के नवनिर्माण की भी समीक्षा की। मंत्री जी का कहना है कि नक्शा पास करवाना, प्रशासन की मंजूरी जैसी सभी मुश्किलों को जल्द ही दूर करके भवनों का निर्माण कराया जाएगा।