{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Sarkar : हरियाणा के इस जिले में 100 एकड़ जमीन पर बनने जा रहा औद्योगिक क्षेत्र

 
Haryana Latest News : हरियाणा के जिले को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और उनको हल करने का वादा किया। आइए खबर में जानते हैं कौन से जिले में बनने जा रहा है ये औद्योगिक क्षेत्र। Dainik Haryana News,Haryana Govt. Scheme(ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने हिसार जिले के 9 गांवों के लोगो की परेशानियां सुनी हैं जो तीन विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। सीएम का तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। मंत्री जी ने लगभग सभी की परेशानियों को हल किया है। बहुत से बुजुर्ग ऐसे थे जिनकी पेंशन किसी कारण से कट गई थी या उनके नाम नहीं आ रहे थे। READ ALSO :Business Ideas: कम खर्चे में शुरू करें यह बिजनेस, होगी हर महीने लाखों की कमाई उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सभी कागजात ठीक कराकर उनकी पेंशन बनावा दी। जिससे लोगों को खुशी मिली। खानपुर में 100 एकड़ पंचायत की जमीन पर औद्योगिर क्षेत्रा बनाया जाएगा, इसके बनने से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और देश में विकास होगा। इस क्षेत्र को पदमा योजना के तहत बनाया जाएगा। इस औद्योगिक क्षेत्र के बनने से छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा हिसार के नारनौंद में 1.5 एकड़ जमीन पर अदालत परिसर में स्थानांतरित कर दिया जाएगा और जींद से नारनौंद तक सड़क को ठीक कराया जाएगा। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। जींद-हांसी सड़क, बास से भुकलाना, सीसर से भाटोल, नारनौंद से खेड़ जालब, थुराना से बडाला तीन किलोमीटर तक की सड़क को बनाने की मंजूरी दी है। READ MORE :Jawan Box Office Collection Day 4: रविवार को बजा जवान का डंका, चौथे दिन ही कमाई 300 के पार इन्हें तीन से चार महीने के अंदर ही बना दिया जाएगा। गुराना गांव के लोगों को भी कई सौगात प्रदान की हैं जैसे, तहसील को हांसी से बरवाला कर दिया जाएगा। गांव मसूदपुर में खरीद केंद्र फिरनी और जल निकासी, गांव डेटा में सामुदायिक केंद्र और सिसाय गांव की पेयजल को भाखड़ा से जोड़ने की भी तैयारी की जा रही है।