{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Sarkar : हरियाणा सरकार की गरीब परिवारों को बड़ी सौगात

 
Haryana Update :  हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टरv ने यमुनानगर से सवांद के दौरान गरीब परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) की आवास योजना शुरू करते हुए कहा है कि हर गरीब परिवार के सर पर छत उपलब्ध होगी। Dainik Haryana News,Haryana Live News In Hindi(ब्यूरो): सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शहर में जिस किसी भी गरीब के पास प्लॉट या फ्लैट नहीं है। उन परिवारों का सर्वे किया जाएगा एक लाख परिवारों को प्लाट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। READ ALSO :Haryana CET : हरियाणा CET रिजल्ट को लेकर सरकार का बड़ा अपडेट आया सामने, जरूर पढ़ लें उम्मीदवार

इस दिन होगी तीसरी किस्त:

मंत्री ने कहा कि जिन बिगड़ी परिवारों को आवास योजना में तीसरी किस्त नहीं भरी है तो उनके लिए 31 अगस्त तक शुरू कर दी जाएगी। लगभग 15,000 परिवारों को फायदा होगा। ने कहा कि गरीब परिवारों को आवास प्रदान करने के लिए 898 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई है। सीएम मनोहर लाल खट्टर( CM Manohar Lal Khattar) ने कहा कि आवास योजना शहरी के अनुसार67,649 मकान बनाए जाएंगे। जिनमें से 14,139 मकान बनाए जा चुके हैं।1,535 मकान निर्माण अधीन है। इन पर 522 करोड़ की धनराशि लाभार्थियो के खाते में भेजी गई है। READ MORE : Haryana Weather: हरियाणा के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट ,चेक करें मौसम की ताजा अपडेट उन्होने कहा कि 3,00,000 परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए तीन किस्तों में पैसा दिया जाना है। पुराने करोड़ के मकान के विस्तार के लिए 32 करोड़ की धनराशि वितरित की गई है। मकान विस्तार के लिए तीन किस्तों में 1.50 लाख रुपए देने का प्रावधान है। सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना( Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत 22,499 मकान को तैयार करने की स्वीकृति दी गई है। जिनमें से 16,412 मकान बनाए जा चुके हैं। इनके लिए 376 करोड रुपए की मदद की गई है। इस योजना के तहत ग्रामीणों को 1.36 लख रुपए की धनराशि सीधे लाभार्थियो खाते में भेजी जाएगी।