{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Sarkar : हरियाणा सरकार गौशालाओं और वाटर यूजर एसोसिएशन को भी देगी सब्सिडी पर सोलर पंप

 
Haryana News In Hindi : हरियाणा सरकार ने गौशालाओं और वाटर यूजर एसोसिएशन के लिए बड़ी सौगात दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सरकार अब इन्हें भी अनुदान पर सोलर पंप दे रही है और इसके लिए आप 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। Dainik Haryana News,Haryana Govt. Scheme(चंडीगढ़): देश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की और से किसानों को सिंचाई के 3 एच0पी0 से 10 एच0पी0 तक के सोलर पंप पर आपको 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है जिसका फायदा आप उठा सकते हैं। हरियाणा सरकार की और से पहले ही इस योजना का लाभ बहुत से किसानों को दिया जा चुका है विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि अब तक 64,902 और ऊर्जा पंप लगाए गए हैं। READ ALSO :Big Breaking : 23 साल के लड़ने की की 91 साल की दादी से शादी, अब हो रहा ये सब 26,798 पंपों को लगाने के लिए काम चल रहा है। इस योजना को क्रियान्वित करने में देश में द्वितीय स्थान पर है और विभाग द्वारा वित वर्ष 2023 24 में 70 हजार पंप लगाने का लक्ष्य सरकार की और से रखा जा रहा है। साल 2019 सके 2021 तक इलेक्ट्रिक ट्यूबवेल कनेक्शनभी सोलर पर दिए गए हैं। अब सरकार ने फैसला किया है कि गौशाला और वाटर यूजर एसोसिएशन, सामूहिक सिंचाई सिस्टम को भी सिचांई के लिए 75 प्रतिशत का अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जाएंगे। READ MORE :New Business : एक दम से इस बिजनेस की बढ़ रही डिमांड, आज ही करें शुरू अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो saralharyana.gov.in पोर्टल पर जा सकते हैं। वहां जाकर आप पूरी तरह से जानकारी ले सकते हैं और पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। 14 नवंबर तक आपको आवेदन की अंतिम तारीख दी गई है।