{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Skill Employment Corporation : हरियाणा कौशल रोजगार निगम में इतने पदों पर निकली नई भर्ती, जाने कब से होंगे आवेदन शुरू

 
Govt. Job In Haryana : अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इस साल आपकी ये तलाश पूरी होने जा रही है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नए पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी हुए हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि कौन से पदों के लिए आवेदन जारी हुए हैं और कितने पदों के लिए जारी हुए हैं। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। Dainik Haryana News,Haryana Skill Employment Corporation (चंडीगढ): हरियाणा कौशल रोजगार निगम को हरियाणा सरकार द्वारा चलाया जाता है। इसको खोलने का मकसद युवाओं का रोजगार देना है ताकि कोई प्रदेश में बेरोजगार ना रहे सके।सरकार की और से युवाओं के लिए नए नोटिफिकेशन को जारी किया गया है जिसमें आप आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दी जा रही है कि 5 अगस्त यानी सिर्फ दो दिन और आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए एचकेआरएनएल की अधिकारिक वेबसाइट Hkrnl.Itiharyana.Gov.In पर जाकर आप पूरी डिटेल को चेक कर सकते हैं। READ ALSO :Ind vs WI First T20 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 आज इस समय होगा शुरू एक और डेबयू खिलाड़ी आ रहा है अपना जलवा दिखाने

भर्ती की जानकारी :

READ MORE :Anju,Nasrullah News: अंजू से शादी के बाद परेशान हो चुका नसरूल्लाह 26 जुलाई से 5 अगस्त 2023 तक आप भर्ती के आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के आवेदन फीस की बात की जाए तो जनरल, ओबीसी(OBC), ईडब्ल्यूएस(EWS), एससी(SC), एसटी(ST), पीडब्ल्यूडी(PWD), और महिलाओं के लिए 236 रूपये देनी होंगी। 18 से 42 साल तक के युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण के आधार पर आयु में छूट भी दी जाती है। आज ही आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमें फोलो करें।