{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Today News : हरियाणा सरकार 1588 लोगों को देगी 5 करोड़ रूपये!

 
Haryana Latest News : अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं और जमीन मालिक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। हरियाणा सरकार प्रदेश के 1,588 लोगों को 5 करोड़ रूपये देने जा रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Haryana Live News(चंडीगढ़): हरियाणा सरकार अपने प्रदेश वासियों के लिए ऐसी सुविधा लेकर आई है जिससे लोगों को राहत मिली है। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के 1,588 संपत्तियों की पहचान की जा रही है। जहां पर संपत्ति मालिकों ने एचएसवीपी( HSVP), एचएसआईआईडीसी( HSIIDC), लाइसेंस कॉलोनियों, सीएलयूएस( CLUS) के तहत नोटिस दायर किए हैं। READ ALSO :Free Health Insurance : करोड़ों परिवारों की हुई मौज, सरकार दे रही 50 लाख का इंश्योरेंस अर्जित संपत्तियों, रेड डोरा आवासिय संपत्तियों और कृषि संपत्तियों में विकास शुल्क भुगतान किया था। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने ऐसे संपत्ति मालिकों द्वारा जमा की गई विकास शुल्क की राशि को वापस लेने का निर्णय लिया है। विभाग ने ऐसी संपत्तियों का ब्योरा संबंधित नगर पालिकाओं को उपलब्ध करा दिया है। ऐसे संपत्ति धारक एनडीसी(NDC) के माध्यम से भी इस संबंध में निर्धारित प्रावधानों के तहत सूचित किया गया है। भुगतान की गई विकास शुल्क की राशि पोर्टल पर आवेदन करके वापस की जा सकती है। ऐसे संपत्ति धारकों को कुल 5 करोड़ 19 लाख रूपये की धनराशि वापस की जा रही है। READ MORE :Uttarkashi Tunnel : पाइप के जरिए ऐसे निकाले मजूदर! उत्तरकाशी से आई राहत भरी खबर