{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Today News : हरियाणा के 8 हजार बेराजगार युवाओं को इस कंपनी में मिलेगा नौकरी करने का मौका, आज ही कर दें प्रोसेस को पूरा

 
Haryana Government : हरियाणा सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार खोजने के लिए विदेशों की तरफ रूख ना करना पड़े। इसलिए नई कंपनियों को लगा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक कंपनी प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने का अवसर प्रदान कर रही है। आइए खबर में जानते हैं इस कंपनी के बारे में। Dainik Haryana News,Haryana News In Hindi(चंडीगढ़): हरियाणा सरकार(Haryana Government) प्रदेश में एक नई फैक्ट्री को लगाने जा रही है जिसे 180 एकड़ जमीन पर लगाया जाएगा। इस कंपनी के लगते ही आसपास के 8 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी जिससे देश में बेराजगारी का आंकड़ा कम होगा और लोगों के जीवन में सुधार आएगा। READ ALSO :UP News : उत्तर प्रदेश का ये शहर बनने जा रहा देश की पहली AI सिटी, शुरू हो चुका है काम

यहां पर लगने जा रही कंपनी :

यह फैक्ट्री मानेसर में करीब 180 एकड़ में बनेगी. इसकी पुष्टि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है. फैक्ट्री में लिथियम-आयन बैटरी बनाई जाएंगी। पूरी क्षमता से संचालित होने पर गुरुग्राम के मानेसर में स्थापित होने वाली कंपनी आठ हजार लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगी।उन्होंने लिखा है कि एप्पल के आईफोन के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी टीडीके हरियाणा( TDK Haryana) में अपनी लिथियम-आयन बैटरी बनाने की फैक्ट्री लगाएगी. इसके लिए जापानी कंपनी चरणबद्ध तरीके से 6 से 7 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. READ MORE :Haryanvi Funny jokes:फनी जोक्स सभी को पसंद है मानेसर में एप्पल कंपनी के इस निवेश के बाद औद्योगिक संगठनों ने खुशी जताई है. गुड़गांव उद्योग संगठन के प्रमुख प्रवीण यादव का कहना है कि इससे जहां लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं साथी छोटे विक्रेताओं को भी काम के मौके मिलेंगे. आईएमटी औद्योगिक संगठन, मानेसर के पदाधिकारी मनोज त्यागी का कहना है कि इससे क्षेत्र का विकास भी होगा केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि एप्पल को बैटरी सप्लाई करने वाली प्रमुख कंपनी टीडीके मानेसर( Company TDK Manesar) में 180 एकड़ क्षेत्र में फैक्ट्री लगा रही है. भारत में बनने वाले आईफोन में इस्तेमाल होने वाली बैटरियां यहीं बनाई जाएंगी। हजारों नई नौकरियाँ पैदा होंगी और घरेलू मूल्यवर्धन बढ़ेगा। लिथियम-आयन बैटरियों( Lithium-Ion Batteries) के स्थानीय उत्पादन से Apple उत्पादों का स्थानीय मूल्यवर्धन बढ़ेगा।