{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Toll Plaza News: मनोहर सरकार हटाने जा रही यहां से टोल प्लाजा, वाहन चालकों को बड़ी राहत

 
Haryana News: हरियाणा सरकार ने 1 नवंबर से एक टोल प्लाजा को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा में बहुत से टोल प्लाजा(Haryana Toll Plaza News) हैं जिनपर से गुजरने के लिए वाहन चालक को टोल टेक्स देना पड़ता है। लेकिन हरियाणा सरकार 1 नवंबर से बड़ा फैसला लेने जा रही है। एक टोल प्लाजा को बंद करके वाहन चालकों को बड़ी राहत दिलाने जा रही है। Dainik Haryana News: Haryana  Toll Tex Update(चंडीगढ़): चीका से पंजाब आने जाने वाले चालकों के लिए बड़ी ही राहत की सांस मिलने वाली है। कैथल पटियाला स्टेट हाइवे टटियाना का टोल प्लाजा हरियाणा सरकार बंद करने जा रही है। यहां से गुजरने वाले आए दिन हजारों वाहनों को राहत की सांस मिलने वाली है और टोल प्लाजा पर लगने वाले समय की भी बचत रहने वाली है। हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने इसका आदेश दिया है। Read Also: Sim Swap Scam: बचके रहना अब Miss Call से भी होने लगे खाते खाली

इस वजह से किया जाएगा टोल प्लाजा बंद

इस बारे में विधायक ईश्वर सिंह ने बताया की इस टोल प्लाजा को बाहरी वाहनों के लिए लगाया गया था, जिसे बंद करने की बात पहले से ही चल रही थी और अब इस मांग को मंजूर कर लिया है। हरियाणा सरकार दवारा 1 नवंबर को इस टोल प्लाजा को बंद करने का फैसला लिया गया है। हरियाणा सरकार विकाश की और लगातार कदम बढ़ाती जा रही है। हरियाणा सरकार का नारा है कि सबका साथ सबका विकाश। Read Also: Frooti Success Story: 17 साल की उम्र में संभाला बिजनेस और लेकर गई शिखर तक, कहानी Frooti Girl की सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए मनोहर सरकार कार्य कर रही है।