{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Toll Tax : हरियाणा में इन जगहों से हटाए जा रहे टोल प्लाजा, जान लें जगहों के नाम

 
Haryana Toll Tax News : हरियाणा सरकार ने प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा दिया है जिसके बाद आमजन की जेब खर्ची में कमी आएगी। हरियाणा सरकार ने प्रदेश से हटाए जाने वाले टोल प्लाजा की जगहों को बता दिया है। आइए जानते हैं कौन सी जगहों से हटेंगे टोल प्लाजा। Dainik Haryana News,Haryana Govt. New Update(ब्यूरो): सरकार के इस फैसले से जनता को काफी लाभ होने जा रहा है। हावई पर लगे टोल प्लाजा की नीति में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। सरकार ने ऐसे 40 टोल प्लाजा को हटाने का फैसला लिया है जो 60 किलीमीटर के दायरे में हैं। पंजाब और हरियाणा में 61 टोल प्लाजा हैं जिनमें से 41 टोल 60 किलोमीटर के दायरे में हैं। परिहवन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात के लिए मंजूरी दी थी और कहा था कि जो भी 60 किलोमीटर के दायरे में टोल हैं उनको तीन महीने के अंदर हटा दिया जाएगा और नियमों में बदलाव किए जाएंगे। READ MORE :Haryana : हरियाणा के इतने अफसरों का तबादला, चेक करें लिस्ट

जानें 60 किलोमीटर के दायरे में कौन से हैं टोल?

भावदीन, खटकड़, सोनीपत-रोहद, मकरौली, डाहर, भागान, छारा, झरोठीअम्बाला, पानीपत, घरौंदा, सैनी माजरा, यमुनानगर, भिवानी-मोरवाला, हिसार-नरवाना, बाडोपट्टी, चौधरीवास, मदीना, रामायण, लांधड़ी।

एक टोल को लगाने में आती है इतनी लागत :

आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक टोल प्लाजा को लगाने में 12 करोड़ रूपये की लागत आती है। यानी 41 टोल को लगाने में 4.92 अरब रूपये की लागत आएगी। अगर इन टोल को दूसरी जगहों पर लगाया जाता है तो सरकार पर काफी ज्यादा राजस्व को बोझ होगा। सरकार का कहना है कि तीन महीने के अंदर हटाए जा रहे टोल के साथ कुछ नियमों में भी बदलाव किए जाएंगे और निति में भी फेरबदल होगा। READ ALSO :NASA Seen Luna-25 Crash Site: स्पेस एजेंसी NASA ने खोज लिया रूस के लूना-25 के क्रैस होने का स्थान नीति में एक टोल एनएच एक के 60 किलीमीटर और एनएच पर लगे हैं। इससे शिफ्टिंग की लागत कम हो जाएगी। आंकड़ों से पता चला है कि अंबाला दिल्ली राजमार्ग पर मुरथल से लेकर पानीपत और करनाल तक एक टोल को हटाया जाएगा और या तो उसे किसी दूसरी जगह लगाया जाएगा या हटा दिया जाएगा। एक ही राजमार्ग पर अगर 60 किलोमीटर के दायरे में दो टोल दिए गए हैं तो उनमें से एक को हटा दिया जाएगा।