{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Update : आजादी के 72 साल बाद, हरियाणा के इस गांव में चली पहली रोडवेज बस

 
Dainik Haryana News : Haryana News : आज के समय में देश की कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां पर बसें ना चलती हों। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा के हरियाण में आज भी कुछ गांव ऐसे हैं जहां पर हरियाणा रोडवेज नहीं चलती हैं।       जी हां.. हाल ही में फतेहाबद जिले के मताना गांव में आजादी के 72 साल बाद पहली बार रोडवेज बस की सुविधा मिली है। इसे देख गांव के लोगों में खुशी ही लहर है। ये गांव फतेहाबाद से महज ही 6 किलामीटर की दूरी पर है लेकिन आज तक इस गांव में किसी भी बस का आना जाना नहीं हुआ था।   Read Also: Change Rules : इस महीने कर लें ये जरूरी काम, वरना हो सकता है ये नुकसान   आज पहली बार ऐसा हुआ के इस गांव में बस आई और लोग खुशी से उछल रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि इससे पहले कभी भी पंचायत सेवा ने गांव में बस लाने के प्रयास नहीं किए, इस बार प्रयास हुए तो गांव में बस चली।   Read Also: Bank Time Changed : बैंकों के समय में होने जा रहा बदलाव, आप भी जानें   फतेहाबद के जीएम शेर सिंह( Fatehabad GM Sher Singh) ने कहा के इस गांव में बस चलाने के लिए लोगों का और पंचायत का प्रस्ताव आया और लोगों की परेशानी को देखते हुए इस गांव में बस की सुविधा को जल्द से जल्द शुरू करा दिया गया।