{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Weather Update: हरियाणा में 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक होगी इन जिलों में बारिश

 
Weather Update: हरियाणा में एक बार फिर से लगभग एक महिने के बाद बारिश ने दस्तक दी है। हरियाणा में आज ओसतन तापमान 16° तक बना हुआ है। कल से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था। 29 नवंबर से ही बादल बार-बार सूर्य देव को अपने आगोश में ले रहे थे। आज सुबह हल्की भ बूंदाबांदी हरियाणा के कई जिलों में देखने को मिली, लेकिन इसके बाद मौसम साफ नजर आया। Dainik Haryana News: Today Weather Update(ब्यूरो): मौसम विभाग दवारा 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक हरियाणा के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है। बारिश के साथ ओलों की बोछार भी हो सकती है। अगले 4 दिनों तक हरियाणा के अधिकांश जिलों में बारिश देखने को मिलने वाली है। हरियाणा (Haryana Weather Update)के कैथल, करनाल, अंबाला, पंचकुला, नूंह, कुरुक्षेत्र समेत कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवा तथा ओला भी गिर सकता है। हिसार ,जींद, रोहतक, पानीपत समेत कई जिलों बारिश की संभावना बहुत कम नजर आई है। Read Also: Smallest Expressway : इस महीने से खुलेगा देश का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे, इन शहरों से हो जाएगा ट्रेफिके जाम खत्म जिस हिसाब से हवा में प्रदूषण बढ़ता जा रहा था बारिश होना बहुत जरूरी था। दिल्ली में अगले 4 दिनों तक बारिश देखने को मिलने वाली है। दिल्ली में AQI 450 तो हरियाणा में ये 250 पहुंच चुका था। दिल्ली में तो हवा दमघोटू हो चुकी थी तो हरियाणा में हवा में प्रदूषण की वजह से गले में खारिश तथा बुखार, जुकाम की समस्या बनी हुई थी। एक बार खांशी जुकाम होने के बाद 15 से 20 दिन तक ये पिछा नहीं छोड़ रहा था। बढ़ते AQI से मिलेगी राहत Read Also: Technology will Save Elephants : ट्रेन की चपेट में आने से हाथियों को बचाएगी ये तकनीक जिस तरह से आए दिन बढ़ता AQI समस्या बना हुआ था और खांशी जुकाम लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा था, साथ में आंखों की जलन भी तंग कर रही थी। बारिश होने से लोगों को इससे राहत मिलने वाली है। शर्दी में इजाफा जरूर होगा, लेकिन मौसम साफ रहने वाला है।