{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Weather Update: हरियाणा के जींद जिले में बादल फटने से कई गांव में पानी का भराव ज्यादा

 
Cloud Burst In Jind District: लंबे समय से हरियाणा में बारिश न होने से परेशान लोगों को कल राहत,मिली। कल मौसम ने अपना मिजाज बदला और झमाझम बारिश देखने को मिली। पुरा दिन मौसम ठंडा बना रहा। लेकिन बादल फटने से हरियाणा के कई गांव जलमगन हो गए। Dainik Haryana News: Today weather Update(नई दिल्ली): हरियाणा में कल एक बार फिर से मानसून बारिश ने दस्तक दिए और लोगों को तपती गर्मी से कुछ हद तक राहत भी मिली। पुरे दिन मौसम में ठंडक बनी रही। इस बीच कल हरियाणा के जींद जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है। जींद जिले के गोगड़ियां गांव में कल सुबह बादल फटने से गांव के घरों में अंदर तक पानी चला गया। तथा आस-पास के गांव में भी बादल के फटने का असर देखने को मिला आस-पास के लगते गांव में भी 4से 5 घंटे लगातार मुसलाधार बारिश हुई,जिसकी वजह से खेतों तथा गांव में पानी का भराव हो गया। Read Also: Gadar 2 Box office Collection Day 9: रिलीज के 9 वें दिन भी छाए रहे तारा सिंह, एक बार फिर से कमाई ने लिया जंप गोगड़ियां गांव के लोगों का कहना है कि कल सुबह अचानक से रात जैसा माहौल बन गया। लोगों को दिन में ही लाइट जलानी पड़ी, कुछ देर ऐसा ही रहा और फिर हल्की बारिश शुरू हुई। अचानक से बारिश इतनी तेज हुई के इसके बाद 7 से 8 घंटे तक रूकने का नाम ही नहीं लिया। बारिश इतनी तेज थी के घरों के आंगन से पानी ने अंदर की और रूख कर लिया। पुरे के पुरे गांव में निचे बने कमरों में अंदर तक पानी चला गया। खेतों में अधिक में जल का भराव हो गया और गांव में भी जल भराव हो गया। मकानों के अंदर तक बारिश का पानी चला गया। बारिश रूकने के बाद लोग अपने घरों से पानी निकालने में लगे रहे। Read Also: Termite:दीमक को जड़ से खत्म कर हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीका लंबे समय से बारिश ना होने की वजह से सूखी पड़ी जमीन पानी को जल्दी ही सोख लेगी ऐसा गांव वालों का कहना है। गांव से किसे के जान माल की हानि की कोई खबर नहीं आई हैं।