{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Weather: बढ़ते AQI से आज बारिश दिलाएगी राहत, जानें मौसम की ताजा जानकारी

 
Today Weather Update: एक बार फिर से बढ़ता हुआ AQI चींता बना हुआ है। जहां AQI 70 से नीचे होना चाहिए था वहां हरियाणा (Haryana Weather)में भी ये 250 के पार जा चुका है, जिसकी वजह से गले में खारिश और जुकाम की समस्या सभी को अनी हुई है। अब इससे राहत तो बारिश ही दिला सकती है यां फिर तेज धुप इससे छुटकारा दिला सकती है। Dainik Haryana News: Weather Update(नई दिल्ली): हरियाणा में पिछले महीने AQI 400 के पार चला गया था जिससे जहरीली हवा में सांस लेना तक मुश्किल हो रहा था। इसके बाद हल्की बारिश ने दस्तक दिए और AQI 100 के नीचे चला गया। एक बार फिर से AQI चींता के करीब पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से आज दोपहर से ही मौसम मे बदलाव की संभावना जताई है और आधे से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार नजर आए हैं। Read Also: Today Rashifal : इन राशि वाले जातकों की आज हो जाएगी मौज, मिलेगा इतना धन दिल्ली में भी दम घोटू हवा बनी हुई है लोगों के लिए परेशानी दिल्ली सरकार के लिए एक बार फिर से प्रदूषणा चुनौती बना हुआ है।हरियाणा में 29 नवंबर तक हल्की बारिश देखने को मिलने वाली है। आज सुबह से ही मौसम मे बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से आज दोपहर से बारिश देखने को मिलने वाली है। बढ़ते हुए AQI को देखते हुए बारिश की जरूरत है। हल्की यां भारी बारिश देखने को मिलने वाली है। हरियाणा के कैथल, करनाल, अंबाला, जींद, रोहतक, पानीपत, सानीपत, हिसार, सिरसा, पंचकुला, नूंह समेत और भी कई जिलों में बारिश देखने को मिलने वाली है। Read Also: Jokes: हंसते हंसते कट जाए रस्ते अधिकांश जिलों में बारिश देखने को मिलने वाली है। 27 नवंबर से 29 नवंबर तक बारिश देखने को मिलने वाली है। मौसम विभाग दवारा अगले 2 दिनों तक बारिश की संभावना बताई गई है जिससे ठंड में इजाफा होने वाला है।