{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Weather : हरियाणा में मौसम लेगा एक बार फिर करवट

 
Rain In Haryana : पिछले दिनों की बात की जाए तो हरियाणा में बारिश(Rain In Haryana) ने पहले ही कहर मचा दिया है। अब की बात करें तो दो दिन से कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। हाल ही में मौसम विभाग की और से जानकारी मिल रही है कि अगले तीन घंटे में जोरदार बारिश आने वाली है।   Dainik Hryana News : Weather News : अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं तो ये सुचना आपके काम आने वाली है। मौसम के कहर से किसानों को परेशानियां आ रही हैं गेहूं की फसल खराब हो रही हैं। हाल ही में मौसम विभाग की और से जानकारी मिल रही है कि 3 और 4 तारीख को एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।   देखना ये होगा के इस बार बारिश तेजी होगी या हल्की। हालांकि, कई इलाकों में तेज बारिश के आसार दिख रहे हैं और कई में कम भी होने की संभावना नजर आ रही है। आइए खरब में जानते हैं कौन से जिले में कितनी होगी बारिश।   READ ALSO : Update : 8 साल बाद सरकार ने किया नई निति का ऐलान, आज से होने जा रही लागू   पिछले दिनों की बात की जाए तो हरियाणा में बारिश(Rain In Haryana) ने पहले ही कहर मचा दिया है। अब की बात करें तो दो दिन से कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। हाल ही में मौसम विभाग की और से जानकारी मिल रही है कि अगले तीन घंटे में जोरदार बारिश आने वाली है।  

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

READ MORE : Business Tips : हर महीने कमाने हैं 50 हजार रुपए तो आज ही शुरू करें ये कमाल का बिजनेस   मौसम विभाग(Mosam Vibhag) की और से अपडेट सामने आ रही है कि यमुनानगर, अंबाला, हिसार, कैथल, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी, कुरूक्षेत्र आदि। कई और ऐसे इलाके हैं जहां पर बारिश होने वाली है। आने वाली 4 अप्रैल तक प्रदेश में ऐसे ही मौसम में बदलाव रहने वाला है।   29 तारीख के पश्चिम विक्षोभ के कारण 3 अप्रैल तक मौसम में बदलाव रहेगा। कहीं हल्की बारिश और कहीं तेज बारिश देखने को मिल सकती हैं। कई और इलाकों में तेज बिजली चमक सकती है जिससे किसानों की परेशानी बढ़ रही है। वहीं 4 अप्रैल के बाद मौसम फिर से शुस्क देखने को मिलेगा और गर्मी भी बढती नजर आएगी।