{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana के इस जिले के डिपो में शामिल होने जा रही 50 नई इलेक्ट्रिक बसें, जानें बेड़े में कितनी हो जाएंगी इलेक्ट्रिक बसों की संख्या

 
50 New Electric Buses In Haryana : सरकार की तरफ से लगातार इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल किया जा रहा है, ताकि डिजल पैट्रोल के खर्चे और प्रदूषण को कम किया जा सके। हाल ही में सूचना मिल रही है कि हरियाणा के एक जिले के डिपो में 50 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने जा रही हैं। आइए खबर में जानते हैं इन बसों के बारे में। Dainik Haryana News,Haryana Today Live News(चंडीगढ़): चंडीगढ़ और दिल्ली के बाद अब गुरूग्राम में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जा रहा है ताकि लोगों को महंगाई और प्रदूषण से राहत दी जा सके। गुरूग्राम शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने मंगलवार को हिसार बस स्टैंड से इन बसों को रवाना किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए निगम की ओर से शहर में 50 बसें क्यू सेल्टर बनाए जाने की योजना है और कई बसें इस तरफ तेजी से बढ़ रही हैं। READ ALSO :Haryana News : हरियाणा के इन ITI पास युवाओं को हरियाणा सरकार देगी 50 हजार रूपये का इनाम

इतना होगा किराया और ये होंगे रूट :

ये बसें हिसार से गुरूग्राम और वापसी के समय में गुरूग्राम से सिरसा होते हुए हिसार पहुंचेंगी। ये बस सुबह 6 बजे हिसार से चलेंगी ओर हांसी, महम, बेरी, झज्जर होते हुए गुरूग्राम पहुंचेंगी। किराए की बात की जाए तो ये बसी बस का किराया 275 रूपये होगा।

मार्च तक हिसार पहुंच जाएंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें :

मितल ने जानकारी दी है कि मार्च महीने तक हिसार में 52 सीटर इलेक्ट्रिक बसें पहुंच जाएंगी जो लोगों को सुविधाएं देंगी। इन बसों में एसी, हिटिंग, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट आदि सुविधाएं दी जाएंगी।पिछले डेढ़ महीने में हिसार से एसी बसें अलग-अलग शहरों के लिए चलाई जा चुकी हैं। इनमें पांच एसी बसें हिसार से दिल्ली, दो बसें हिसार से चंडीगड़, एक बस हांसी से चंडीगढ़ चलाई जा चुकी हैं और दो एसी बसों को भी जल्द ही चलाने की तैयारी है। READ MORE :Haryana News : हरियाणा के इस जिले की सड़कों पर सरकार खर्च करेगी 121 करोड़ रूपये, हीरे की तरह चमक जाएंगी सड़कें डॉ.कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा परिवहन निगम का हिसार डिपो आए दिन नई बसें चलाकर यात्रियों को सुविधाएं देने का सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि कई तीर्थ स्थलों के लिए सीधी बसें चलाकर श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाया जा रहा है। पिछले दिनों में खाटू-श्याम, सालासर, मेहंदी बाला, मथुरा वृंदा वन, हरिद्वार की सीधी बसें चलाई गई हैं, जिससे यात्रियों को बड़ा लाभ मिल रहा है। इस महत्वपूर्ण कदम में प्रवीण जैन, सुरेश गोयल धूप वाला, राम चंद्र गुप्ता, लोकेश असीजा, डॉ.वैभव बिदानी, सुशील बुड़ाकिया, केपी गुप्ता, सजग के प्रदेश अध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्य पाल अग्रवाल, अनिल सिंगल अध्यक्ष लाडली वेलफेयर ट्रस्ट आदि मौजूद थे। इस साझेदारी का उदाहरण हमें यह दिखाता है कि समर्थन के साथ ही सफलता की दिशा में कदम बढ़ते हैं।