Haryana : हरियाणा के इतने अफसरों का तबादला, चेक करें लिस्ट
Sep 2, 2023, 18:14 IST
Haryana News : हरियाणा सरकार ने रातों रात 11 अफसरों का तबादला कर दिया है। जिसमें एक IAS, 9 HCS और एक IRS का स्थानांतरण किया है। आइए खबर में जानते हैं कहां कहा मिली नियुक्ति। बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Today Haryana News In Hindi(नई दिल्ली): हरियाणा सरकार ने 11 अफसरों का तबादला कर दिया है। सबसे पहले ललित कुमार को हरियाणा के शहरी विकास प्राधिकरण पंचकुला का प्रशासक बनाया गया है। हरियाणा कौशल विकास निदशक और हरियाणा स्वास्थ्य सुविधाएं लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आईआरएस आईटी, विवेक अग्रवाल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कौशल विकास एंव औद्योगि प्रशिक्षण के महानिदेशक एंव सचिव बना दिया है। READ ALSO :How To Kill Rats: खेत में फसल खराब कर रहे चुहों का नेचुरल तरीकों से करे सफाया