Haryana : हरियाणा के इन गांवों में क्यों दिए ठीकरी पहरा लगाने के आदेश, लिस्ट में चेक करें सभी गांव के नाम
Jul 30, 2023, 09:20 IST
Haryana Live Update : हरियाणा के वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के कुछ गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दिए गए हैं। इन गावों की लिस्ट जारी हो चुकी है। आइए खबर में जानते हैं कौन से गांव में लगने जा रहा है ये पहरा। Dainik Haryana News,Haryana News(चंडीगढ):दोस्तों हरियाणा के जिलाधीश और कैप्टन शक्ति सिंह हरियाणा के कई गांव में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दे दिए हैं । गांवों में ठीकरी पहरा क्यों लगाया जाता है और कौन से गांवों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। ड्रेन 7 से लगते सभी गांवों में पहरा देने के लिए कहा गया है। जिलाधीश और उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिक बारिश होने की संभावना को देखते हुए इस ठीकरी पहरे का ऐलान किया है धारा 3 ऑफ विलेज स्माल टाउन 1918 एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक गांव में ठीकरी पहरे का ऐलान किया है। READ ALSO :Skin Care Tips : चावल के पानी को चेहरे पर लगाते समय कभी ना करें ये भूल, वरना चेहरा हो सकता है खराब उन्होंने आदेश में बताया है गांव बाघपुर,पलड़ा, बरौनी, मालावास, भिंडावास, बनेठी सूरजगढ़, सोंधी, मुंडाखेड़ा, सिलानी, कनोई में कानून व्यवस्था बनाए रखने का ऐलान किया है। और ग्रामीण लोगों को बताया है कि अगर ड्रेन में किसी प्रकार की कोई सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त हो जाती है या ड्रेनटूट जाता है तो तुरंत सिंचाई विभाग को जानकारी दें इसके लिए उन्होंने पुलिस का पहरा भी लगा दिया है। READ MORE :Haryana Update : हरियाणा सरकार ने बेटियों के लिए लिया ये बड़ा फैसला, खुशी से झूम उठी लड़कियां और पुलिस प्रशासन की मदद करने के लिए ग्रामीण लोगों को ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दे दिए हैं।जनहित आदेशों के द्वारा गांव के सरपंच की निगरानी में आदेशों की पालना करवाई जाएगी। जिलाधीश ने कहा है कि यह आदेश तुरंत प्रभाव के साथ जनहित में लागू हो जाए और इन आदेशों की पालना हो गांव में आदेशों के आने तक इन आदेशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए ।