{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana : हरियाणा के किसानों को पूरी नहीं मिल रही मुआवजा की राशि, इस दिन रोकेंगे रेल

 
Haryana Government : सरकार किसानों को आर्बिट्रेशन( arbitration) के जरिए किसानों को मुआवजा देना चाहती है जो किसानों को मंजुर नहीं है। पिछले 6 महीने से किसान सरकार से इस पैसे को बढाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार इस बात पर कोई गौर नहीं कर रही है। अब किसानों ने फैसला किया है कि हम सरकार से आरपार की लडाई लडेंगे। Dainik Haryana News :#Kisan News (नई दिल्ली) : कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे( Kundli-Manesar-Palwal Expressway) और रेल काॅरिडोर के लिए सरकार ने जमीन का अधिग्रहण किया है। लेकिन अब सरकार अपने वायदे से मुकर रही है और किसानों को जमीन अधिग्रहण के लिए कम पैसे दे रही है। कम मुआवजा मिलने के कारण किसान नाराज हो गए हैं और 27 जून को टिकरी बोर्डर से असौंदा गांव तक ट्रेन को रोकने का फैसला लिया है। किसान नेता रमेश दलाल का कहना है कि किसान अब सरकार से बात करने के लिए कहीं भी नहीं जाएंगे। READ ALSO :world’s first submarine: किसने और कैसे बनाई दूनिया की पहली पनडुब्बी अगर भूमि अधिग्रहण के पैसों में बढोतरी नहीं की गई तो किसान पीछे नहीं हटेंगे और रेल ट्रेक को जाम कर देंगें। सरकार के पास 27 जून तक का समय है उसके बाद रेलों को जाम कर दिया जाएगा।किसानों की मांग है कि अगर सरकार हमारे मुआवजे में बढोतरी करनी ही है तो अवार्ड में संशोधन करके ही करे। READ MORE :Funny Jokes: अब सारी चिंता छोड़ो काम बहुत हुआ हंसने का समय आ चुका है सरकार किसानों को आर्बिट्रेशन( arbitration) के जरिए किसानों को मुआवजा देना चाहती है जो किसानों को मंजुर नहीं है। पिछले 6 महीने से किसान सरकार से इस पैसे को बढाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार इस बात पर कोई गौर नहीं कर रही है। अब किसानों ने फैसला किया है कि हम सरकार से आरपार की लडाई लडेंगे। अगर सरकार पैसे में बढोंतरी नहीं कर रही है तो किसान रेल के ट्रेक को खाली नहीं करेंगे।