{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana : हरियाणा के बीचों बीच बनने जा रहा ग्रीन फील्ड हाईवे, यहां कि किसानों को जमीन के मिलेंगे कई गुना दाम

 
Haryana News: जब भी मोदी जी अपनी सत्ता में आए थे तो उनका लक्ष्य था देश में सड़कों का ज्यादा से ज्यादा निर्माण करना और सड़कों को चौड़ा करना। उनके 9 साल के कार्यकाल में काफी हद तक ये लक्ष्य पूरा हो चुका है। इसी के बीच एक सुचना मिल रही है कि हरियाणा के बीचों बीच एक और ग्रीन फील्ड हाईवे बनने जा रहा है। जिसके लिए किसानों से जमीन ली जाएगी और कई गुना दाम पर ली जाएगी। आइए जानते हैं कहां से गुजरेगा ये ग्रीन फील्ड हाईवे। Dainik Haryana News,Green Field Highway In Haryana(चंडीगढ): देश में दो लेन हाईवे पर हादसे हो रहे थे। लोग जाम में फंस जाते थे और घंटों तक वहीं खड़े रहते थे। इस समस्या का हल करने के लिए मोदी सरकार ने चारों और सड़कों का जाल बिछाने के बारे में सोचा। चार लेन हाईवे सिरसा से पंजाब और हरियाणा के कई जिलों को आपस में जोड़ता है और सफर को आसान बनाता है। भारतमाला परियोजना( Bharatmala Project) के तहत सिरसा के बहुत से हिस्सों को भी आपस में जोड़ा जाना है। हाईवे को चार लेन बनाने के बाद हर रोज एक हाईवे से 50 हजार वाहन आसानी से गुजर सकते हैं जो पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा हैं। READ ALSO :Success Story : 15 बार फेल होने के बाद भी नहीं छोड़ी मेहनत, 16वीं बार में रचा इतिहास

भारतमाला परियोजना से इन लोगों को मिलेगा लाभ :

सरकार पूरे देश की सड़कों को आपस में जोड़ने का काम कर रही है जिसमें राजस्थान, गुजरात और पंजाब को कवर किया जाएगा। भारतमाला प्रोजेक्ट सिरसा से डबवाली तक चल रहा है। इसका काम पूरा होते ही राजस्थान के वासियों को अच्छा फायदा होगा। READ MORE :Earthquake: भूकंप के छटकों से हिला दिल्ली एनसीआर, लोग घरों से बाहर निकल उतरे सडकों पर डिंग से पंजाब तक जो हाईवे बनेगा उस पर घंटों की यात्रा का समय बच जाएगा। सड़कों पर भीड़ को कम करने के लिए मोरीवाला में बाईपास को बनाया गया है। ऐसा करने से वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करना होगा इससे शहर में लगने वाले जाम से भी निजात मिलती है। सिरसा नवनिर्मित चार लेन हाईवे द्वारा पंजाब और हरियाणा के कई जिलों से जोड़ा गया है।