Haryana : हरियाणा के बुजुर्गों की हुई मौज, इतने रूपये बढ़ गई बुढ़ापा पेंशन
Jul 3, 2023, 17:21 IST
Senior Citizen : अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि अब से हरियाणा के बुजुर्गों को 3 हजार प्रति माह बुढ़ापा पेंशन(Senior Citizen) दी जाएगी। मनोहर लाल की कहना है कि हमारी सरकार ने बुढ़ापा पेंशन को 3 हजार तक लेकर जाने का वादा किया था जो कर पूरा कर दिया है। हमने कभी 5100 का वादा नहीं किया है। Dainik Haryana News :#Haryana Scheme(New Delhi) : हरियाणा में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन दी जाती है। अगर आप भी हरियाणा के रहने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। जी हां, हरियाणा सरकार की और से बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसके बाद सीनियर सिटीजन(Senior Citizen) खुशी से झूम रहे हैं। READ ALSO :Private Bank Rules : प्राइवेट बैंक में इस काम के लिए लगेगा 500 रूपये चार्ज अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि अब से हरियाणा के बुजुर्गों को 3 हजार प्रति माह बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी। मनोहर लाल की कहना है कि हमारी सरकार ने बुढ़ापा पेंशन को 3 हजार तक लेकर जाने का वादा किया था जो कर पूरा कर दिया है। हमने कभी 5100 का वादा नहीं किया है। जजपा(JJP) ने 5100 रूपये हर माह पेंशन का वादा किया था और हमारी सरकार पर भी इसका दबाव दिया है लेकिन अब बीजेपी(BJP) आराम आराम से ही पेंशन में बढ़ोतरी कर रही है। मुख्यमंत्री जी का कहना है कि हाल के समय में बुजुर्गों को 2750 रूपये पेंशन के लिए रहे हैं जिसे आने वाले 6 महीने में ही 3 हजार रूपये कर दिया जाएगा। READ MORE :Kangra Airport : इस राज्य में एयरपोर्ट के लिए होगा 14 गावों की जमीन का अधिग्रहण, किसानों को मिलेंगे इतने पैसे उनका कहना है कि साल 2014 में जब हमारी सरकार सत्ता में आई तो बुढ़ापा पेंशन(Senior Citizen) केवल 1 हजार रूपये दी जाती थी जो कुछ ही समय में बढ़कर 3 हजार रूपये के करीब पहुंच चुकी है। इतने कम समय में इतनी तरक्की सिर्फ भारतीय जनता पार्टी(BJP) ही कर सकती हैं।