{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana : हरियाणा में 3 साल बाद इन लोगों को मिलेगा फ्री में सरसों का तेल! क्या आप भी हैं लिस्ट में शामिल

 
Haryana Government Scheme : अगर आप भी हरियाणा में गरीब रेखा से नीचे की कैटगरी में आते हैं तो सरकार ने आपकी मौज कर दी है। सरकार ने तीन साल बाद फिर से सरसों का तेल देने का फैसला लिया है। आइए खबर में जानते हैं किन लोगों को मिलेगा ये तेल। जानने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News, Haryana Govt. New Scheme(नई दिल्ली): मनोहर लाल सरकार ने गरीबों के लिए बहुत सी ऐसी स्कीमें चलाई हैं जिससे उनको आर्थिक लाभ होता है। सरकार ने तीन साल बाद बंद योजना को फिर से शुरू कर दिया है जिसके तहत गरीब रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को 20 रूपये प्रति लीटर तेल देने का फैसला लिया है। सरसों का तेल सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनकी सालाना आय 1 लाख रूपये से कम है। आंकड़ों का कहना है कि 13 लाख लोग ऐसे हैं जिनको तेल नहीं मिलेगा। READ ALSO :Seema Haider: क्या सीमा हैदर है पाकिस्तानी जासूस? क्या कह रही जांच एजेंसी!

सामने आए आंकड़े:

रिपोर्ट से जारी आंकड़ों से देखा जाए तो बीपीएल (BPL)और एएवाई(AAY) परिवार जिनकी संख्या 33.33 लाख है और 1 लाख आय वाले लोगों की संख्या 19,76,674 है। सरकार ने फैसला लिया है कि इन्हीं लोगों को सरसों का तेल दिया जाएगा। हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड और हैफेड( Haryana Agro Industries Corporation Limited and Hafed) ने आदेश दिए हैं कि माध्यम में ही लोगों को तेल दिया जाएगा। विभाग का कहना है कि वो हर हित स्टोर पर तेल को उपलब्ध कराएंगे। READ MORE :Petrol-Diesel : क्या सच में पेट्रोल-डीजल होने जा रहा बंद! वहां से आप ले सकते हैं। दोनों की एजेंसी का कहना है कि कोई भी तेल की बोतल खुली नहीं होगी अगर खुली मिलती है तो इसकी जिम्मेदारी हमारी होगी। तेल की बोतल पर एफएसएसएआई(FSSAI) का निशान होगा। इन सभी बोतलों पर बिक्री के लिए नहीं पीडीएस के लिए की मोहर लगाई जाएगी और दो लीटर तेल की बोतल आपको हर महीने 20 रूपये प्रति लीटर दी जाएगी। 20 से 30 तारीख के बीच में ये बोतल स्टोर पर पहुंच जाएंगी जो आपको दी जाएंगी।