{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana : हरियाणा में हड़ताल कर रहे क्लर्कों को सरकार की चेतावनी, नहीं रोकी हड़ताल तो होगा ये काम

 
Haryana News Today: जैसा की आप जानते हैं पिछले महीने से हरियाणा में क्लर्कों की लगातार सेलरी को लेकर हड़ताल चल रही है। हरियाणा सरकार ने क्लर्कों को चेतावनी दी है जिसे सुनकर क्लर्कों को तगड़ा झटका लगा है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। Dainik Haryana News,Clerk Strike In Haryana(ब्यूरो): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला(Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने हड़ताल कर रहे क्लर्कों को कहा है कि अगर वो नो वर्क नो पे के बाद भी क्लर्क अपने काम पर नहीं लोटे तो उनके खिलाफ कड़ी कर्रवाही की जाएगी। हरियाणा सरकार का कहना है कि हम यूपी सरकार के बराबर गे्रड पे देने के लिए तैयार हैं। उसके बावजूद भी अगर आप नौकरी पर नहीं लोटते हैं तो हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नई भर्तियों के लिए आवेदन जारी कर दिए जाएंगे। READ ALSO :Breaking News: आज आसमान से देखने को मिलेगा अद्भूत नजारा, खुली आंखों से टुटते दिखेंगें हजारों तारे क्लर्कों का काम सरकार किसी और अधिकारियों से कर रहा रही है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है। ऐसा करने से सरकार को आर्थिक नुकसान हो रहा है। लिपिक संग और सरकार के बीच में वार्ता हो चुकी है लेकिन किसी भी बात पर कोई सहमति नहीं हुई है। हरियाणा में हड़ताल कर रहे क्लर्क मूल वेतन 19,900 से बढ़ाकर 34 हजार करने की मांग कर रहे हैं जो संभव नहीं है। इसे लेकर डिप्टी सीएम(Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) का कहना है कि सभी आसपास के राज्यों में 21,700 से ज्यादा कहीं भी सैलरी नहीं दी जा रही है। इससे ज्यादा हम नहीं दे सकते हैं। इसलिए सरकार ने फैसला लिया है कि यूपी राज्य के बराबर सैलरी आपको दे दी जाएगी और उसके बावजूद भी हड़ताल को बंद नहीं किया तो हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नए युवओं की भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिए जाएंगे। READ MORE :इन बैंकों में खाता रखने वाले ध्यान दें, RBI ने लगाया इतने रूपये का जुर्माना