{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hisar Airport : हिसार एयरपोर्ट इस महीने में 9 रूटों के लिए उड़ेंगे जहाज

 
Hisar Airport News : उपमुख्यमंत्री दुष्यंम चौटाला( Haryana Deputy Chief Minister Dushyam Chautala) जी का कहना है कि पहले एलिवेटेड रोड की ड्रॉइंग 11 मीटर चौड़ी और दो लेन की थी लेकिन शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए इस और भी चौड़ा करना होगा ताकि छोटा सा थी बाइक डाउन होने पर जाम की परेशानी लोगों को ना आए। Dainik Haryana News :#Hisar Airport (नई दिल्ली) : जैसा की आप जानते हैं हिसार एयरपोर्ट पर काम तेजी से चल रहा है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंम चौटाला ( Haryana Deputy Chief Minister Dushyam Chautala)का कहना है कि इसी साल नवंबर के महीने में हिसार एयरपोर्ट से 9 रूटों के लिए जहाज उड़ने लगेंगे। इसके अलावा उनका दावा है कि एविएशन हब और एलिवेटेड रोड को भी जल्द ही बना दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंम चौटाला( Haryana Deputy Chief Minister Dushyam Chautala) जी का कहना है कि पहले एलिवेटेड रोड की ड्रॉइंग 11 मीटर चौड़ी और दो लेन की थी लेकिन शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए इस और भी चौड़ा करना होगा ताकि छोटा सा थी बाइक डाउन होने पर जाम की परेशानी लोगों को ना आए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंम चौटाला( Haryana Deputy Chief Minister Dushyam Chautala) ने हिसार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा है कि हिसार मेरी कर्मभूमि है इसके विकास में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। READ ALSO : Rajnath Singh : चुनावी महाभारत में बिगुल फूंकने के लिए 29 को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे जगाधरी जहां तक संभव होगा वहां तक इसके विकास पर जोर दिया जाएगा। रोड को चौड़ा करने के लिए दो ग्लोबल कंसलेटेंट एजेंसी को चार लेन रोड तैयार करने के लिए हायर किया जा रहा है जिसके बाद जल्द ही इसे बनाने काम शुरू हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंम चौटाला( Haryana Deputy Chief Minister Dushyam Chautala) का कहना है कि चाहे कोई भी कहे के हिसाब में एविएशन हब नहीं बनेगा लेकिन इसे बनाने के लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए एयर इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों से बातचीत चल रही हैं। READ MORE : Indian Railway News : रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, सीनियर सिटीजन को रेल किराए में मिलेगी इतनी छूट! 48 सीटर जहाज को हिसार एयरपोर्ट से उड़ाया जाएगा जो एक बहुत बड़ी कामयाबी होगी। इसके अलावा टर्मिनल को बनाने के लिए ड्रॉइंग तैयार हो चुकी है जिस पर 750 क करोड़ की लागत आएगी। इसके समय की बात की जाए तो यह लगभग दो साल से ज्यादा में बनकर तैयार होगा। सूर्य नगर में बनने वाला आर ओ बी जल्द ही पूरा हो जाएगा और नवंबर के महीने में हिसार एयरपोर्ट शुरू होने के बाद युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। राजगढ़ और मिर्जापुर चौक के बीच में फोरलेन सड़क के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।