{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hisar News: चोरों ने लगाई मकान में सेंध, हिसार में 13 लाख से ज्यादा का सोना और 3 लाख नकदी लेकर फरार

 
Haryana News In Hindi, हरियाणा न्यूज: आज कल इमादारी की रोटी खाने वाले कम और चोर उचकों की संख्या में बढोतरी होती जा रही है। हिसार जिले के किनाला गांव में चोर एक मकान में पिछे से सेंध लगाकर 22 तोले सोना और 3 लाख रूपये कैश लेकर फरार हो गए। Dainik Haryana News: Haryana Breaking News(ब्यूरो): हिसार के किनाला गांव के निवासी प्रवीण ने बताया की उसने अपना मकान खेतों में बना रखा है। कल 8 अगस्त की रात जब में अपने मकान के बाहर ही सोया था तो चोरों ने रात के समय मकान के पिछे लगी जाली काटकर मकान के अंदर आए और कमरों के ताले तोड़कर तलाशी लेते हुए घर से 3 लाख रुपये नकद और 22 तोले सोना लेकर फरार हो गए। सुबह-सुबह जब परिवार के सदस्य उठकर अंदर गए तो उनके होश उड़ गए। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। Read Also: Viral News : खुदाई के समय लड़की को मिला 1500 साल पुराना जादुई आइना, देखें फोटो इसके बाद गहने और पैसे चेक किए गए तो 22 तोले सोना और 3 लाख कैश गायब था। परिवार को इस घटना से सदमा लगा। जिसके बाद से खबर पुरे गांव में आग की तरह फैल गई। गांव के लोग प्रवीण के घर पहुंचे और घटना की सुचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंच चोरी का जायजा किया। पीड़ित प्रवीण मकान के पिछे बने पैरों के निशानों को पुलिस को दिखा रहा था जिसे प्रवीण ने डक रखा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच निशानों का मुआयना किया। 22 तोले सोने आज की कीमत के हिसाब से देखें तो 60 हजार रूपये तोला का हिस्सा लगाते हुए लगभग 14 लाख रूपये का और 3 लाख कैश। Read Also: Chandrayaan 3 : चंद्रयान 3 विक्रम लैंडर ने पुछा सवाल, चंद्रमा के ऑर्बिट में पहुंच चुका हूं, कहो तो तस्वीर भेजूं यानि चोर पीड़ित प्रवीण के घर से 17 लाख रुपये के आस-पास का मोटा हाथ मार फरार हो गए। चोरी के बाद परिवार की महिलाओं को और अन्य परिवार के सदस्यों को गहरा सदमा लगा है। पुलिस मौके पर जांच कर चोरों की तलाश में लग चुकी है।