{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hisar News : हिसार जिले को मिलने जा रही वंदे भारत ट्रेन की सौगात!

 
Railway News : दरअसल, सात रोड और डिंग में रेलवे स्टेशन बन रहे हैं अगर ये शुरू हो जाते हैं तो वंदे भारत ट्रेनको चलाना और भी आसान हो जाएगा। इन सभी में करंट ड्राप होता है । जानकारी दी जा रही है कि इन स्टेशनों के शुरू होने के साथ ही हिसार को वंदे भारत ट्रेन(vande bharat train) की सौगात मिल सकती है। लंबी दूरी की रेल चलाए जाने पर दिल्ली से श्रीगंगानगर तक चलाई जानी चाहिए। दोनों ही सब स्टेशन अभी तक शुरू नहीं हुए हैं। Dainik Haryana News :# Haryana News (नई दिल्ली) : जैसा की आप जानते हैं वंदे भारत ट्रेन का देश में संचालन तेजी से हो रहा है। अब तक 23 वंदे भारत ट्रेन चलाई जा चुकी हैं। वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train)के चलने से लोगों को काफी सुविधा मिल रही है और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम होती नजर आ रही है। खबर मिल रही है कि हिसार जिले को भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। उच्च अधिकारियों और बीकानेर अधिकारियों ने इस बात पर चर्चा की है और कहा है कि हिसार को भी वंदे भारत ट्रेन(vande bharat train) मिलनी चाहिए। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली से श्रीगंगानगर तक एक ट्रेन को चलाया जाना चाहिए ताकि 428 किलोमीटर की दूरी को तय करने में एक घंटा कम हो सके और लोग अपनी जगहों पर जल्दी जा सकें। आइए जानते हैं कब से चल सकती है वंदे भारत ट्रेन(vande bharat train)। READ ALSO :PPP : परिवार पहचान पत्र में 60 साल वालों को हरियाणा सरकार देगी 3 लाख रूपये

बताई जा रही ये परेशानी :

दरअसल, सात रोड और डिंग में रेलवे स्टेशन बन रहे हैं अगर ये शुरू हो जाते हैं तो वंदे भारत ट्रेन(vande bharat train) को चलाना और भी आसान हो जाएगा। इन सभी में करंट ड्राप होता है । जानकारी दी जा रही है कि इन स्टेशनों के शुरू होने के साथ ही हिसार को वंदे भारत ट्रेन(vande bharat train) की सौगात मिल सकती है। लंबी दूरी की रेल चलाए जाने पर दिल्ली से श्रीगंगानगर तक चलाई जानी चाहिए। दोनों ही सब स्टेशन अभी तक शुरू नहीं हुए हैं। READ MORE :Haryana : हरियाणा का ये गांव कहा जाता है फौजियों की खान, जानें क्यों? बिजली विभाग ने इन दोनों ही सब स्टेशनों पर बिजली की लाइनों को जोड़ दिया है और बिजली विभाग इसकी जांच कर रहे हैं। रात रोड में 132 केवीए(KVA) का सब स्टेशन बनाया गया है जिसमें 25 केवीएKVA) तक रेलवे बिजली दे रहा है। चकमहाराज स्टेशन श्रीगंगानगर( Chakmaharaj Station Sriganganagar) और अबोहर के बीच में बनाया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे सभी स्टेशनों को नया लुुक दे रहे हैं और सभी की सफाई कराकर सुविधाएं दे रहे हैं।