Hisar : हिसार जिले के इस गांव के लोगों ने भेजा बिजली विभाग को अनोखा पत्र, जिसको सुनकर आप चौंक जाएंगे
Aug 29, 2023, 17:41 IST
Hisar News : हिसार जिले के कुंवारी गांव के लोगों ने बिजली विभाग( electricity department) को अनोखा पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने अजीब ही बात कही है उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी छापा मारने के लिए आता है ।तो उसे पहले सरपंच से मिलना होगा सरपंच से मिले बिना वह कोई भी काम नहीं कर सकते। Dainik Haryana News,Haryana Live Update(नई दिल्ली): अगर कोई टीम छापा मारने या किसी अन्य कार्य के लिए आती है तो पहले उन्हें सरपंच से संपर्क करना होगा।अगर गांव में बिजली विभाग की टीम छापा मारने के लिए आती है तो उसे गांव के सरपंच ,चौकीदार और नंबरदार जैसे व्यक्तियों को साथ में रखना होगा। READ ALSO :Haryana Scheme : हरियाणा के इन लोगों को नहीं मिलेगा इस योजना का फायदा, जानें वजह गांव के लोगों ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा काम नहीं किया तो कोई घटना घट जाएगी। फिर उनको पछताना पड़ेगा और इस घटना के जिम्मेदार भी खुद होंगे। यह सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल रहा है।इस लेटर को लेकर जब गांव के सरपंच नरसिंह दूहन ने बात की तो उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की टीम पिछले 5-6 दिन छापा मार रहे हैं। क्योंकि गांव के लोग मीटर में डायरेक्ट तार लगा रहे हैं क्योंकि वह मीटर बाहर लगे हुए हैं। तो बिजली विभाग की टीम छापा मार रही तो जुर्माना मीटर मालिक को देना पड़ रहा है।सरपंच ने बताया कि पहले उन्होंने भी बिजली बिल भरा था लेकिन गरीब परिवार बार-बार यह जुर्माना और कैसे भरे। इसलिए यह पत्र उन्होंने अधिकारियों को भेजा है। READ MORE :Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद ने एक बार फिर से मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, उर्फी की नई लुक को देख सब के मुंह खुले के खुले रह गए