{"vars":{"id": "112803:4780"}}

HTET अभ्यार्थियों ने अगर नहीं करवाया ये काम, नहीं आएगा रिजल्ट

 
HTET Result Date : जैसा कि आप जानते हैं दिसंबर के महीने में एचटेट की परीक्षा को लिया गया है। अब अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में रिजल्ट से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि कुछ काम रिजल्ट से पहले करने जरूरी हैं वरना आपको अपना रिजल्ट नहीं मिलेगा। आईए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,HTET Result Latest Update(New Delhi): अगर आपने भी एचटेट की परीक्षा दी है तो ये खबर आपके कीम की है। HTET वालों के लिए बायोमेट्रिक को जरूरी कर दिया गया है और 16 से 17 दिसंबर को सूबे के 22 जिलों को वेरिफिकेशन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। परिक्षा का रिजल्ट आने से पहले सभी अभ्यार्थियों को बायोमेट्रिक की वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है, वरना आपको रिजल्ट नहीं मिलेगा। READ ALSO :Iphone14 New Look : महज 25 हजार में अपना बना ले´Iphone14 नया लुक आया सामने बोर्ड के अध्यक्ष डाॅकटर वीपी यादव व सचिव ने बताया है कि एचटेट की परीक्षा का आयोजन 2 और 3 दिसंबर को कराया गया था। 22 जिलों में परीक्षा को सुबह 9 से 5 तक की शिफ्ट करा ई गई थी ताकि किसी तरह की कोई परेशानी ना आ सके। सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि जिले में स्थापित किसी भी केंद्र में जाकर आप बायोमेट्रिक करा सकते हैं।

इन कागजात की होगी जरूरत:

READ MORE :Haryana News: हरियाणा सरकार ने उठाया इजरायल की मदद् का जिम्मा, 10000 श्रमिकों की करने जा रहा भर्ती! बायोमेट्रिक कराने के लिए आपको कुछ कागजात लेकर जाने होंगे जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, एडमिट कार्ड, जिन भी बच्चों की बायोमेट्रिक करानी है उनकी सूची को www.bseh.org.in पर उपलब्ध कराई गई हैं। जो भी अभ्यर्थी सूची में दिए गए हैं उनकी ही बायोमेट्रिक ली जा रही है। आपके पास ऑनलाइन नोटिफिकेशन भेजे जा रहे हैं व जो भी ईमेल विभाग के पास है वहां पर भी नोटिस दिए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द बायोमेट्रिक हो सके।