{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IAS Success Story : सप्ताह में सिर्फ दो दिन पढ़ाई कर हरियाणा की बेटी बनी IAS, जानें सफलता की कहानी

 
UPSC Exam : जब भी हम जीवन में कड़ी मेहनत करते हैं तो सफलता मिल ही जाती है। किसी ने ठीक ही कहा है कि सच्चे दिल से की गई मेहनत कभी जाया नहीं जाती है। ऐसी ही एक सफलता की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं हरियाणा की इस बेटी की कहानी। Dainik Haryana News,Success Story(New Delhi) : हाल ही में हरियाणा की एक बेटी आईएएस बनी है जिन्होंने सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन पढ़ाई करी है। अब आपके मन में ये सवाल को जरूर आ रहा होगा कि आखिर दो दिन पढ़ाई कर कोई आईएएस कैसे बन सकता है तो चलिए जानते हैं इस बारे में भी। READ ALSO :Haryana Govt. : इस दीपावली हरियाणा के लोगों को मिलेगा बड़ा तोहफा, जान लें अभी दरअसल, जिस अफसर की हम बात कर रहे हैं उनका ना देवयानी सिंह है जो हरियाणा की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सिर्फ दो दिन की पढ़ाई करके परीक्षा को पास किया है और उन लोगों के लिए एक मिसाल कायम करी है जो ये कहते हैं कि हमें पढ़ाई करने के लिए समय नहीं लगता है। उन्होंने अपनी 10 और 12वीं की कक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। साल 2014 में देवयानी ने में इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन डिग्री( Electronics and Instrumentation Engineering Graduation Degree) हासिल करी और यूपीएससी(UPSC) में जाने का फैसला किया। इसके बाद ही उन्होंने अपनी तैयारी करनी शुरू करी। जब उन्होंने प्रयास किया और पहली बार में वो प्री पास नहीं कर पाई। इसके बाद दोबारा फिर से प्रयास किया लेकिन उस समय भी वो असफल ही रही। इसके बाद तीसरा प्रयास किया लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया। बार बार हार के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और वो लगातार प्रयार करती रही। जब वो चौथी बार साल 2018 में परीक्षा को देती हैं तो उनको 222 वीं रैंक मिलती है। READ MORE :Flipkart Sale : 46 हजार रूपये की छूट पर मिल रहा Samsung का स्मार्टफोन, खरीद के लिए मची है लूट लेकिन उनको इस बार अपनी रैंक से खुशी नहीं हुई और दौबारा से फिर परीक्षा देने की तैयारी। इस बार वो सप्ताह में दो दिन पढ़ने लगी और साल 2019 में परीक्षा दी तो उनको 11वीं रैंक मिली। अपने प्रयासों की वजह से आज वो अफसर बन चुकी हैं।